डॉ बहादुर अली खां के आवास व क्लीनिक पर औषधि विभाग की संयुक्त टीम ने की जांच

केराकत, जौनपुर। स्थानीय नगर पंचायत से सटे नरहन गाँव निवासी चर्चित हकीम डॉ बहादुर अली खां की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। सोमवार को दोपहर 2 बजे एक बार फिर स्वास्थ्य विभाग की संयुक्त टीम ने हकीम के आवास पर पहुँचकर लगभग एक घण्टे जांच पड़ताल कर नमूना अपने वाहन में रखने के पश्चात आवास से लगभग 50 मीटर दूर हकीम के निजी क्लिनिक पर पहुँची टीम ने लगभग दो घण्टे जांच पड़ताल कर दवाओं का नमूना एकत्रित किया। चल रही जांच के दौरान हकीम अपने क्लिनिक से गायब रहे। वहीं इस दौरान हकीम के पत्नी और बेटा मौके पर उपस्थित रहे। इस सम्बन्ध में जब ड्रग इंस्पेक्टर चंद्रेश द्विवेदी से टेलीफोनिक वार्ता की गयी तो उन्होंने कहा कि कम्बाईन टीम ने हकीम के क्लिनिक पर मेडिकल स्टोर की जाँच कर दवा का नमूना उठाया है। साथ ही ज्यादा जानकारी के लिए उपजिलाधिकारी से वार्ता करने का सुझाव दिया। इस संबंध में जानकारी लेने के लिए उपजिलाधिकारी के सीयूजी नम्बर पर दो बार फोन की रिंग बजने पर भी फोन नहीं उठा। इस अवसर पर नायब तहसीलदार हुसैन अहमद, लेखपाल राजेश श्रीवास्तव, उपनिरीक्षक प्रतिमा सिंह समेत पुलिस और राजस्व टीम उपस्थित रही।

Related

जौनपुर 866651052293758237

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item