विद्युत चोरी पूरी तरह रोकी जाय : जिलाधिकारी
जिलाधिकारी ने समस्त विद्युत वितरण खंड के एक्सईएन से पोल इरेक्शन की कार्यवाही, विद्युत विभाग के तहत चल रही परियोजनाओं की डेडलाइन तिथि, 33केवी लाइनों का निर्माण, विद्युत वितरण, ट्रांफोर्मर एवं तार बदलने, 11केवी परिवर्तको की क्षमता वृद्धि करने सहित विद्युत संबंधी अन्य महत्त्वपूर्ण बिंदुओं की समीक्षा की। इसके पश्चात उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि विद्युत की अधिकतम मांग के अनुसार खुद को लैस करे। वर्कशॉप की पेंडेंसी की भी जानकारी ली। उन्होंने निर्देशित किया कि उपभोक्ताओं की शिकायतों को गंभीरता से ले। विद्युत चोरी को लेकर एक अभियान चलाए तथा आरसी वसूली की प्रगति को भी तेज करे। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व राम अक्षयबर चौहान, अधीक्षण अभियंता विद्युत सहित विद्युत विभाग से जुडे एक्सईएन, एई जेई सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।