विद्युत चोरी पूरी तरह रोकी जाय : जिलाधिकारी

 जौनपुर। जिलाधिकारी अनुज कुमार झा की अध्यक्षता में विद्युत विभाग की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई। बैठक में जनपद में विद्युत चोरी रोकने कनेक्शन की प्रगति को बढ़ाने ट्रांसफार्मर की क्षमता वृद्धि करने तथा सौभाग्य योजना पर चर्चा की गई।

 जिलाधिकारी ने समस्त विद्युत वितरण खंड के एक्सईएन से पोल इरेक्शन की कार्यवाही, विद्युत विभाग के तहत चल रही परियोजनाओं की डेडलाइन तिथि, 33केवी लाइनों का निर्माण, विद्युत वितरण, ट्रांफोर्मर एवं तार बदलने, 11केवी परिवर्तको की क्षमता वृद्धि करने सहित विद्युत संबंधी अन्य महत्त्वपूर्ण बिंदुओं की समीक्षा की। इसके पश्चात उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि विद्युत की अधिकतम मांग के अनुसार खुद को लैस करे। वर्कशॉप की पेंडेंसी की भी जानकारी ली। उन्होंने निर्देशित किया कि उपभोक्ताओं की शिकायतों को गंभीरता से ले। विद्युत चोरी को लेकर एक अभियान चलाए तथा आरसी वसूली की प्रगति को भी तेज करे। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व राम अक्षयबर चौहान, अधीक्षण अभियंता विद्युत सहित विद्युत विभाग से जुडे एक्सईएन, एई जेई सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Related

जौनपुर 2081030824714089795

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item