गोलियों के तड़तड़ाहट से दहला खेतासराय का यह गांव, एक युवक को मारी गई गोली

जौनपुर । शुक्रवार की सुबह खेतासराय क्षेत्र के मझौरा गांव गोलियों की तड़तड़ाहट से पूरा इलाका दहल गया। गवाई राजनीति में बदमाशों ने एक अधेड़ को गोली मारी दी। एक के बाद एक कुल पांच गोली मारी गयी है। गोली की आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे परिजन गोली से घायल को पीएचसी सोंधी ले गए। हालत गंभीर देख डाक्टर ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। मौके पर भारी संख्या में पुलिस फोर्स पहुंच कर जांच पड़ताल में जुट गई। घटना के पीछे ग्राम प्रधान के कार्यों की पोर्टल पर शिकायत करने पर रंजिश बताई जा रही है।


मझौरा गांव निवासी 47 वर्षीय रुस्तम उर्फ अबूजर पुत्र अबूशाद मछली पालन किए हैं। पोखरे पर बने कमरे में सोए थे। सुबह की नमाज के दौरान पांच बजे दरवाजा खोलकर जैसे बाहर निकले पहले से खड़े बदमाशों ने रुस्तम पर फायर झोंक दी। उन्हें कुल पांच गोलियां लगी है। गोली लगते ही वह वहीं गिर पड़े। गोली की आवाज सुनकर जब तक परिजन और ग्रामीण पहुंचते बदमाश वहां से भाग लिए। परिजनों ने उन्हें जिला अस्पताल लेकर गए। जहां हालत गंभीर देख डाक्टरों ने वाराणसी के लिए रेफर कर दिया। चर्चा है कि गांव में विकास कार्यों को लेकर रुस्तम ने सरकारी पोर्टल पर ग्राम प्रधान की शिकायत की थी। फिलहाल पुलिस विभिन्न पहलुओं पर जांच कर रही है।


ऐप पर पढ़ें

Related

crime 8187566579852991659

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item