आप के नेक आमाल ही आप की सबसे बड़ी दौलत है:मौलाना सै.हैदर अब्बास.
https://www.shirazehind.com/2023/09/blog-post_263.html
वाराणसी। नगर के चौक दालमंडी स्थित अजाखाना मरहूम अब्बास बेग महशर में मजलिसे बरसी मरहूम डॉ.मिर्जा हसन बेग व मरहुमा हाजिया बीबी को संबोधित करते हुए मौलाना सै. हैदर अब्बास गोपालपुर बिहार ने कहा कि इंसान के पास अगर ताकत, दौलत, हुकूमत की बागडोर उसेेे मिल जाती है तो उसके अंदर गुरुर बढ़ जाता है,पर वह यह भूल जाता है कि एक दिन उसे इसी मिट्टी में मिल जाना है जो कुछ भी वह दुनिया में हासिल कर चुका है उसे इसी दुनिया मेंं छोड़क जाना होगा। उसके साथ अगर कुछ दुनिया से जाएगा तो उसका आमाल ।यदि आपके आमाल अच्छे होंगे तो आप बेशक जन्नत में जाने के हकदार होंगे। लेकिन अगर आपके आमाल खराब हुुुए तो अल्लाह आपको जहन्नम की आग में भेज देगा। ऐसे में हमें अपने अच्छे व नेक आमाल दुनिया के सामने पेेेश करना चाहिए।मौलाना नेेे कहा हजरत मोहम्मद मुस्तफा (स.अ ) के दामाद हजरत अली अलैहिस्सलाम ने जो मिसाल दुनिया के सामने पेश की है उस पर चलने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि मौला अली केे पास अल्लाह ने वह सारी नेमत अदा की जो आज तक किसी को नहीं मिली। उनकी हुकुमत में कोई भी शख्स भूखा नहीं सोया। हर एक की मदद करने के लिए मौला अली हमेशा खड़े रहते थे, ऐसे में हमें उनकी सीरत पर अमल करने की जरूरत है।मौलाना हैदर ने बताया की कर्बला में इमाम हुसैन ने दुनिया की सबसे बड़ी कुर्बानी देकर इस्लाम को बचाने का काम किया। जवान बेटे कुर्बान किये, अहबाब, अंसार, भाई भतीजे सबकुछ इस्लाम पर न्योछावर कर दिया ताकि इस्लाम जिंदा रहे। इससे पूर्व सोजखानी कासिम अली खान जानी व उनके हमनवां ने पढ़ा। पेशखानी शब्बू बनारसी ने किया। अंजुमन हैदरी ने नौहाखानी व सीनाजनी की। आभार डॉ.मोहम्मद रजा बेग उर्फ कब्बन ने प्रकट किया। इस मौके पर मुर्तजा अब्बास शम्सी, फरमान हैैैदर, एसएम फिरदौसी, सै.हसनैन कमर दीपू सहित अन्य लोग मौजूद थे।