पांच साल की उम्र में मुकम्मल किया कुरान मजीद

जौनपुर। नगर के मोहल्ला अहमद खां मंडी निवासी 5 वर्षीय अशियम एहसान पुत्र रियाजुल हक ने अपनी खाला की शागीर्दी में महज 5 वर्ष की आयु में पवित्र कुरान शरीफ मुक्कमल कर लिया है। बता दें कि अपने ननिहाल अरनौला में रहकर शाहगंज के वंशराज मेमोरियल सनराइज सीबीएसई स्कूल में क्लास यूकेजी में पढ़ने वाले नन्हे अशियम एहसान ने अपनी मां की वफात के बाद विषम परिस्थितियों में रहकर अरबी भाषा को सीखा और इतनी छोटी उम्र में कुरान को मुक्कमल कर लिया जिससे क्षेत्र में हर्ष की लहर दौड़ गई। मौलाना अनवार कासमी, इमाम जावेद अंसारी, वसीम शेरवानी सहित शेर मस्जिद इमाम ने अपनी दुआओं से नन्हे अशियम को नवाजा। इस मौके पर आफताब अली राजू, मुशर्रफ हुसैन, नेयाज खां, निजामुल हक खां, अल्विना अमन, जुनेद खां, फिरोज खां, शमी रिजवान खां, शमीम खान, सद्दाम सिद्दीकी, अतीक अहमद, आमिर ख़ान, राजिक ख़ान, कमर सिद्दीकी आदि ने दुआओं से नवाजा।

Related

जौनपुर 713273236403210585

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item