बीएसए को किया जाय निलंबित : अरविंद शुक्ला

 जौनपुर । शिक्षक दिवस के दिन मनगढ़ंत एवम फर्जी आरोप लगाकर प्राथमिक शिक्षक संघ बदायूं के जिला अध्यक्ष संजीव शर्मा को बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा निलंबन की कार्यवाही से पूरे प्रदेश के शिक्षको का आक्रोश रुकने का नाम नहीं ले रहा है । आज इसी क्रम में प्राथमिक शिक्षक संघ जौनपुर के जिला अध्यक्ष अरविंद शुक्ला के नेतृत्व में सैकड़ों शिक्षको ने आज मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी के प्रतिनिधि के रूप में आए प्रशासनिक अधिकारी को सौंपा  ।

ज्ञात हो कि शिक्षक दिवस के अवसर पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बदायूं के द्वारा शिक्षक दिवस के दिन संघ के अध्यक्ष संजीव शर्मा पर  झूठे आरोप लगाकर एक दिन में दो दो दंडात्मक कार्यवाही करते हुए  उनका निलंबन किया गया । 

घटना के संबंध में जिला अध्यक्ष अरविंद शुक्ला ने बताया कि बदायूं बीएसए पूरी तरह भ्रष्टाचार के आंकठ में डूबी हुई है और जब संगठन द्वारा उनके भ्रष्टाचार का विरोध किया गया तो दुर्भावनावश शिक्षको को भयभीत करने के उद्देश्य से उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ बदायूं के जिलाध्यक्ष को झूठे आरोप लगाकर निलंबन की कारवाई की गई । उनके द्वारा जो आरोप लगाए गए  वो मनगढ़ंत और निराधार है ।जिलाध्यक्ष अरविंद शुक्ला ने कहा कि शिक्षक सम्मान और शासनादेश की धज्जियां उड़ाने वाली  तानाशाह बदायूं बीएसए को तत्काल निलंबित नहीं किया जाता तो जनपद के हजारों शिक्षक बदायूं के लिए कूच करेंगे और न्यायार्थ 20 सितंबर से बीएसए कार्यालय बदांयू पर धरना प्रदर्शन के लिए बाध्य होंगे , जिसकी समस्त जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी ।  बताते चले कि  संजीव कुमार शर्मा को बिना अनुमति धरना दिए जाने का आरोप लगाकर निलंबित कर दिया गया है, जबकि बीएसए उस धरना का ज्ञापन लेने खुद मौजूद रही ।
ज्ञापन देने पहुंचे शिक्षको के प्रतिनिधिमंडल में लाल साहब यादव, रवि चन्द्र यादव, रामदुलार यादव, वीरेंद्र प्रताप सिंह, लक्ष्मीकांत सिंह, सुनील कुमार यादव, देश बंधु यादव, अनिल दीप चौधरी, दीपक सिंह, सन्तोष कुमार सिंह,प्रशांत मिश्र, बृजेश नारायण सिंह, राजेश पाण्डेय, विष्णु तिवारी, विक्रम प्रकाश यादव, विमल कुमार यादव, मनोज यादव, शैलेन्द्र पाल,पवन कुमार सिंह,सुधीर सिंह, लाल साहब अरूण कुमार सिंह सेवा लाल पटेल, शैलेन्द्र कुमार सिंह, श्यामलाल मौर्य, रमाकांत यादव, मो हासिम, अनिल कुमार यादव,  सुनील कुमार, डॉ शिव नारायण, श्याम नारायण पाल ,सर्वजीत यादव , श्रीप्रकाश पाल, श्रीपाल, आनंद कुमार मनोज उपाध्याय विजय यादव, पंकज सिंह श्रवण मौर्य, अनुराग तिवारी सहित सैकड़ों शिक्षक प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

Related

जौनपुर 189914153724728412

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item