पेंशन बहाली के लिए अटेवा ने चलाया घंटी बजाओ अभियान
https://www.shirazehind.com/2023/09/blog-post_24.html
जौनपुर : अटेवा पेंशन बचाओ मंच उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष विजय बंधु के आवाह्न पर आज अटेवा पेंशन बचाओ मंच के जिला संयोजक चन्दन सिंह, जिला मंत्री इन्दु प्रकाश यादव एवं कोषाध्यक्ष टी. एन. यादव ,जिला संगठन मंत्री सुबास सरोज के नेतृत्व में जिले के हजारों पेंशन विहीनों ने कलेक्ट्रेट परिसर से घण्टी बजाते हुए सांसद श्याम सिंह यादव के आवास की तरफ़ प्रस्थान किया और उनके आवास पर पहुँच कर ज्ञापन सौंपते हुए पेंशन आंदोलन में उनके सहयोग के लिए धन्यवाद भी ज्ञापित किया।
सांसद ने सभी पेंशन विहीनों को आश्वस्त किया कि वह पेंशन आंदोलन का सदैव समर्थन करते रहेंगे और सदन में आपकी बात को पूरे दमखम के साथ उठाते रहेंगें। इस अवसर पर डॉ राजेश उपाध्याय , डॉ कृपानिधि, संदीप चौधरी, संदीप यादव, , डॉ श्याम सुंदर उपाध्याय, अनिल चौधरी, ब्रह्म शील यादव, रत्ती लाल निषाद, माणिक चन्द , उदय राज पटेल, अनिल अजोसी, प्रदीप उपाध्याय, अरुण प्रकाश यादव, लाल चन्द यादव, दिनेश मौर्य, राघवेन्द्र उपाध्याय, अनिल यादव,आशीष यादव, अखिलेश यादव, प्रेम चन्द , अरविंद यादव आदि लोग उपस्थित रहे।