प्रमोद यादव बने सपा शाहगंज- सोंधी के ब्लाक महासचिव
https://www.shirazehind.com/2023/09/blog-post_234.html
शाहगंज। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश तथा प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल की संस्तुति पर उत्तर प्रदेश सरकार में पूर्व ऊर्जा एवं नियोजन राज्य मंत्री शैलेंद्र यादव ललई ने पार्टी के कार्यों के प्रति समर्पण सक्रियता और कर्मठता को देखते हुए शाहगंज सोंधी के ब्लाक महासचिव पद का मनोनयन पत्र सौंपा।मनोनयन पत्र प्रदान करते हुए श्री ललई ने हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए निरंतर प्रगति करने की अपेक्षा की। पूर्व मंत्री ने कहा कि उम्मीद ही नहीं बल्कि पूर्ण रूप से विश्वास है कि पार्टी की नीतियों को जन -जन तक पहुंचाते हुए पार्टी की मंशा पर खरा उतरने का काम करेंगे। इस अवसर पर पूर्व विधायक दीपचंद सोनकर,राजकुमार बिंद, शाहगंज के चेयरमैन प्रतिनिधि वीरेंद्र सिंह बंटी, विधानसभा अध्यक्ष एवं सुईथाकला के पूर्व ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि मिथिलेश यादव, खुटहन के ब्लॉक अध्यक्ष देवमणि यादव , सोंधी के ब्लॉक अध्यक्ष सुरफियान अहमद, ब्लाक महासचिव प्रमोद यादव ,नगर अध्यक्ष अरशद अंसारी आदि लोगों ने भी बधाई दी।