प्रभारी आफताब आलम ने अपने हाथों से राधा—कृष्ण को खिलायी मिठाई
https://www.shirazehind.com/2023/09/blog-post_22.html
जौनपुर। नगर के पुरानी बाजार पुलिस चौकी पर विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी श्रीकृष्ण जन्माष्टमी धूमधाम से मनायी गयी। देखा गया कि पुलिस चौकी सहित मन्दिर को विद्युत झालरों से सजाया गया था जो अलौकिक लग गय था। भक्ति गीतों से पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया था। लोगों की काफी भीड़ एकत्रित हुई जहां लोगों ने दर्शन—पूजन करके प्रसाद ग्रहण किया। देखा गया कि दो बच्चे कृष्ण एवं एक बच्ची राधा बनी थी जो लोगों के लिये आकर्षण का केन्द्र बनी रही। चौकी प्रभारी आफताब आलम ने अपने हाथों से बाल रूपी इन बच्चों का मुंह मीठा कराया। इस अवसर पर गोविन्द पंडित, मो. अनीस, समाजसेवी सोनू जायसवाल सहित तमाम लोग उपस्थित रहे। अन्त में चौकी प्रभारी आफताब आलम ने समस्त आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया।