पल्सर सवार लूटेरों ने कांस्टेबल की पत्नी की सोने की चेन लूटी
https://www.shirazehind.com/2023/09/blog-post_20.html
महराजगंज, जौनपुर। जनपद उन्नाव में तैनात कांस्टेबल अपनी पत्नी के साथ गुरूवार राखी बंधवाकर अपने वापस घर लौट रहा था। क्षेत्र के नाहरपुर पेट्रोल पंप के पास एक पल्सर सवार दो लुटेरों ने कांस्टेबल की पत्नी के गले से सोने की चेन छीन कर फरार हो गये।पीड़ित की सूचना पर पुलिस जांच पड़ताल में जुटी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रयागराज जनपद के सराय ममरेज थाना क्षेत्र के मोहरक्षा गांव निवासी जय प्रकाश उन्नाव जनपद में कांस्टेबल पद पर कार्यरत हैं। गुरुवार अपनी पत्नी पूजा सरोज को पूजा की मौसी इटरौली गांव थाना देवसरा प्रतापगढ़ से राखी बंधवाकर घर वापस लौट रहे थे। क्षेत्र के नाहरपुर गांव स्थित पेट्रोल टंकी के पास पहुंचे थे पीछे से आ रहे पल्सर सवार दो लुटेरों ने पूजा के गले से सोने की चेन छीनकर महराजगंज बाजार की तरफ भाग निकले। पीड़ित ने इसकी सूचना 112 पुलिस को दिया। सूचना पर थानाध्यक्ष दीनानाथ पाण्डेय पुलिस बल के साथ पहुचकर कर छानबीन में जुटे हैं।