रिटायर्ड हो गये कर्मचारी नेता शिवमोहन श्रीवास्तव, डीएम समेत कर्मचारियों ने दी विदाई
जौनपुर। कलेक्टेªट कर्मचारी संघ के सात बार अध्यक्ष रहे शिव मोहन श्रीवास्तव 31 अगस्त को प्रशासनिक अधिकारी पद से सेवानिवृत हो गये। शुक्रवार को कलेक्टेªट मीटिंग हाल में उत्तर प्रदेश मिनिस्टीरियल कलेक्टेªट कर्मचारी संघ के बैनर तले जिलाधिकारी अनुज कुमार की झा की अध्यक्षता में उनका विदाई एवं सम्मान समारोह का भब्य आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में मौजूद समस्त कर्मचारियों ने उनके कार्यकाल को याद करते हुए कहा कि जहां शिवमोहन एक कर्मठ कर्मचारी थे वही कर्मचारी हितो के लिए हमेशा खड़े रहे। इसी लिए हम लोगो ने उन्हे सात बार अपना नेता चुना था। आज वे सरकारी तौर पर भले ही रिटायर्ड हो गये है लेकिन हम लोगो के दुखःसुख में हमेशा खड़े रहेगें।
डीएम समेत सभी कर्मचारियों ने उन्हे माला पहनाकर विदाई दी। कार्यक्रम का संचालन का संचालन कलेक्ट्रेट कर्मचारी संघ के अध्यक्ष विजय प्रताप सिंह ने किया।
उक्त अवसर पर जल राजन चौधरी, नगर मजिस्ट्रेट, जौनपुर, अनिल कुमार शुक्ला, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी, रमेश श्रीवास्तव, प्रशासनिक अधिकारी, शैलेन्द्र प्रताप सिंह, प्रशासनिक अधिकारी, सुजीत कुमार सिंह, अध्यक्ष ग्राम्य विकास विभाग, अमित कुमार सिंह, जिलाध्यक्ष, बेसिक शिक्षक संघ जौनपुर, राजेश सिंह अध्यक्ष लेखपाल संघ, तहसील सदर जौनपुर, अश्वनी सिंह, हारून रशीद, बृजेश कुमार श्रीवास्तव, प्रमोद कुमार यादव, मामूर खॉ, प्रमोद श्रीवास्तव, जवाहर सोनकर, राकेश गौतम, पवन कुमार मौर्य, सुनील कुमार सिंह, हर्षित श्रीवास्तव, विजय बिन्द, अध्यक्ष रिंकू कुमार, राजेन्द्र सिंह, प्रवीण श्रीवास्तव, श्रीमती विमला सिंह, श्रीमती सविता श्रीवास्तव, श्रीमती कुसुम यादव, श्रीमती स्वीटी मिश्र, श्रीमती शालिनी सिंह, श्रीमती रेखा श्रीवास्तव, श्रीमती गिरिशा सिंह, कु० प्रगति श्रीवास्तव सहित कलेक्ट्रेट के समस्त कर्मचारी उपस्थित रहे।