राधाकृष्णन जी के कृतित्व ,व्यक्तित्व व चरित्र का अनुकरण करे छात्र : डॉ जेपी सिंह
छात्रों व छात्राओं ने अपने गुरुओं का गीत और भाषण के माध्यम से अभिनंदन और स्वागत किया । डॉ जेपी सिंह ने सभी छात्र-छात्राओं को डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी के कृतित्व ,व्यक्तित्व व चरित्र का अनुकरण करने का पाठ पढ़ाये । उन्होंने कहा कि देश में प्राचीन काल से ही तमाम पौराणिक ,आध्यात्मिक एवं परंपरागत सामाजिक मान्यताएं हैं उसमें वैज्ञानिकता है और उनकी उपयोगिता भी है। हमें समाज और देश के समक्ष उन तथ्यों को भी वैज्ञानिक दृष्टिकोण से प्रकाशित करना होगा जिससे शिक्षा के क्षेत्र में सामाजिक व सामायिक उन्नयन हो सके । वास्तव में धर्म और विज्ञान का सहसंबंध गूढ़ है। इसलिए अल्प ज्ञानी व सामाजिक विद्वेष फैलाने वाले हमारे देश की प्राकृतिक एवं धार्मिक मान्यताओं का उपहास उड़ाते हैं । जबकि गहराई से अध्ययन करने पर उन सब में वैज्ञानिकता और उपयोगिता 100% पाए जाते हैं ।
इस शिक्षक दिवस सम्मान समारोह के अवसर पर भौतिक विज्ञान विभाग के कार्यवाहक विभाग प्रभारी प्रोफेसर अमित श्रीवास्तव कोऑर्डिनेटर डॉ सुदेश सिंह, डॉ रमेश सिंह ,डॉ ज्ञानेश्वर शर्मा ,डॉक्टर अनुराग चौधरी के साथ-साथ विभाग के लैब असिस्टेंट सुजीत सिंह, दिनेश सिंह, अभिषेक सिंह ,दयाशंकर यादव ,संजीव सिंह ,दीपक सिंह ,जयशंकर सिंह आदि लोग उपस्थित थे।