फीडर में विद्युतापूर्ति जोड़ते समय एसएसओ झुलसे
https://www.shirazehind.com/2023/09/blog-post_153.html
खुटहन, जौनपुर। विद्युत उपकेंद्र पर तैनात एसएसओ फीडर में विद्युतापूर्ति चालू करते समय सर्किट से छलके आयल से गंभीर रूप से झुलस गए। सीएचसी पर उपचार के बाद उन्हें शाहगंज के एक निजी चिकित्सालय ले जाया गया जहां उनकी हालत में सुधार बताया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार सुइथाखुर्द गांव निवासी श्याम नारायण चौहान वर्ड क्लास लिमिटेड कंपनी के माध्यम से संविदा पर विद्युत उपकेंद्र पर एसएसओ के पद पर तैनात हैं। शाम को एक फीडर पर आपूर्ति चालू करने के लिए ट्राली लगा रहे थे तभी सर्किट शार्ट हो गई। शर्किट में भरा खौलता तेल उनके ऊपर गिर गया। जिससे वे घायल हो गये। उपकेंद्र पर मौजूद जेई उन्हें उपचार हेतु सीएचसी ले गए। घायल का आरोप है कि महीनों से ट्राली खराब चल रही थी जिसे रिपेयर कर चलाया जा रहा था। इसकी शिकायत भी उच्चाधिकारियों से कई बार की गयी लेकिन इसे गंभीरता से नहीं लिया गया।