मण्डल कार्यसमिति एवं शक्ति केन्द्र संयोजक की कार्यसमिति बैठक सम्पन्न
https://www.shirazehind.com/2023/09/blog-post_141.html
मछलीशहर, जौनपुर। स्थानीय लोकसभा क्षेत्र के मण्डल मछलीशहर के मण्डल कार्यालय पर मण्डल कार्यसमिति एवं शक्ति केन्द्र संयोजक की कार्यसमिति बैठक हुई। बैठक में मुख्य अतिथि मण्डल प्रवासी राजकुमार सिंह रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता मण्डल अध्यक्ष मनोज जायसवाल एवं संचालन मण्डल महामंत्री राजन सिंह ने किया। मुख्य अतिथि राजकुमार सिंह ने कार्यकर्ताओं को अति उत्साह के साथ कार्य करने और उनको पूरी तरह से तैयार रहने के लिए उत्साहित किया।इस अवसर पर मण्डल महामंत्री सुनील मौर्या, हिमांशु अग्रहरी, विपिन सिंह, लाल साहब सिंह, हरिओम गुप्ता, किंकर सिंह, नीरज मिश्रा, सुजीत जायसवाल, अशोक बिंद, राजकुमार बिंद, प्रीति प्रजापति, सतीश पाण्डेय, अमर बहदुर पटेल, विनोद सिंह, रवि बिन्द, सुनील बिन्द, सुमित अग्रहरी, दिलीप अग्रहरी आदि सहित सभी मण्डल और शक्ति केंद्र संयोजक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।