गणपति बप्पा के जयकारे से गूज उठा चौकियां धाम
https://www.shirazehind.com/2023/09/blog-post_133.html
चौकियां धाम, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र में मंगलवार की सुबह जय मां शीतला बाल पूजा समिति संस्था बैनर तले शीतला माता मन्दिर के बगल में बड़े ही धूमधाम से शुभ मुहूर्त 11 बजकर 29 मिनट पर विधि विधान से कलश स्थापना कर मूर्ति स्थापित कर पूजन पाठ प्रारंभ किया गया। गणपति वंदना, वेद के मंत्रोच्चारण, आरती पूजन, गणपति बप्पा मोरया के जयकारों एवं घंट घड़ियाल की ध्वनि से सारा वातावरण मनमोहक भक्तिमय हो गया। 7 दिनों तक चलने वाले गणपति महोत्सव में प्रथम दिन आरती पूजन करने के पश्चात भक्तों में प्रसाद वितरण संस्था द्वारा किया गया। इस अवसर पर अतुल साहू, शिवानी साहू, पूजा साहू, हिमांशु माली, आदित्य माली, प्रियांशु माली, तनिष्क गिरी, रोहित मोदनवाल, अनिल साहू, बृजेश माली, गप्पू प्रजापति, राहुल गुप्ता, गणेश माली, हिमांशु शर्मा, संगम सैनी, रामजोर माली, सीमा माली समेत तमाम लोग मौजूद रहे।