मैराथन दौड़ के माध्यम से चलाया नशा मुक्ति अभियान

सिद्दीकपुर, जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय एवं उमानाथ सिंह स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय व मिशन ड्रग फ्री कैंपस एंड सोसाइटी अभियान के तहत मैराथन दौड़ का आयोजन हुआ। विभिन्न आयु वर्ग के युवाओं ने उमानाथ सिंह खेल मैदान से पुलिस लाइन तक मैराथन दौड़ के माध्यम से नशा मुक्ति अभियान के अंतर्गत जागरूकता अभियान चलाया। पुलिस अधीक्षक डा. अजय पाल शर्मा ने युवाओं को नशा मुक्त भारत की शपथ दिलाई।

जिलाधिकारी अनुज झा ने कहा कि नशा युवाओं को अपनी मंजिल तक पहुंचने नहीं देता है। युवाओं को सकारात्मक विचार और सकारात्मक दृष्टिकोण के साथ नशे के खिलाफ लड़ना पड़ेगा। मंजिल पाने का मूल मंत्र है नशे से दूर रहना और लोगों को उसके प्रति जागरूक करना। नशा मुक्ति अभियान एवं मैराथान दौड़ के समन्यवक डॉ0 मनोज पाण्डेय ने कहा कि यह अभियान विगत 25 सितम्बर से चलाया जा रहा है जिसका समापन गांधी जयंती के दिन किया जाएगा। युवाओं को जागरुक करते हुए उन्हें समाज के प्रति उत्तरदायी बनाने की दिशा में विश्वविद्यालय के सहयोग से नशा मुक्ति अभियान का कार्यक्रम चलाया जा रहा है, जिससे युवाओं को नशे की लत से बाहर निकलने में सहायता मिलेगी। उक्त अवसर पर हस्ताक्षर अभियान भी चलाया गया।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व राम अक्षयवर चौहान, अपर पुलिस अक्षीक्षक बृजेश कुमार, नगर मजिस्ट्रेट जल राजन चौधरी, उपजिलाधिकारी सदर रिषभ देशराज पुंडरीक, जिला क्रीडा अधिकारी अतुल सिन्हा, डीन, छात्र अधिष्ठाता कल्याण, प्रो0 अजय द्विवेदी, वित्त अधिकारी उमाशंकर, राष्ट्रीय सेवा योजना समन्वयक डॉ0 राज बहादुर यादव, उद्देश्य सिंह, पवन सोनकर, आदित्य जायसवाल अन्य गणमान्य उपस्थित थे। 

Related

खबरें जौनपुर 470471188481179383

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item