पीडीए की मजबूत संरचना ही इंडिया के विजय का मार्ग:आरिफ हबीब

जौनपुर। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के निर्देश पर मुलायम सिंह यादव यूथ ब्रिगेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मंत्री सिद्धार्थ सिंह ने जनपद जौनपुर के स्थापना काल से जुड़े सपा नेता आरिफ हबीब को दोबारा मुलायम सिंह यादव यूथ ब्रिगेड में राष्ट्रीय कार्यसमिति का सदस्य मनोनीत किया है।

सपा नेता पिछले कार्यकाल में भी राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य रहकर पार्टी की नीतियों और कार्यक्रमों को जन जन तक पहुंचाने का कार्य करते रहें है।
सपा नेता आरिफ हबीब जौनपुर की नगर इकाई के सचिव के पद पर तथा छात्र सभा की पूर्वांचल विश्वविद्यालय इकाई के सचिव एवं महासचिव भी रहे।
इसके अतिरिक्त सदर विधानसभा जौनपुर एवं ज़िला इकाई में विशेष आमंत्रित सदस्य भी रहे है।
समाजवादी युवजन सभा की प्रदेश इकाई में सचिव रहे आरिफ हबीब संप्रति व्यापार मंडल के ज़िला महामंत्री भी है।
अल्पसंख्यकों की जनपद की सर्वोच्च संस्था मरकज़ी सीरत कमेटी के उपाध्यक्ष भी रहे।
आरिफ हबीब ने पून: राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य के मनोनयन पर दोगुनी ऊर्जा से पार्टी के प्रति निष्ठापूर्वक कार्य करते रहने के संकल्प के साथ पीडीए की संरचना को अधिक मजबूती देकर 2024 में इंडिया गठबंधन की सरकार बनाने का संकल्प लिया।
आरिफ हबीब ने राष्ट्रीय नेतृत्व का आभार जताते हुए कहा कि एक छोटे से कार्यकर्ता को पून: सम्मान देकर दल और नेता के प्रति मेरे विश्वास को और अधिक बढ़ा दिया।
आरिफ हबीब के मनोनयन पर जनपद के सपाजनों में हर्ष व्याप्त है।
दूरभाष,सोशल मीडिया और व्यक्तिगत रूप से मिलकर बधाई देने वालों का ताता लगा हुआ है।

Related

जौनपुर 320195271682237352

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item