मुस्लिम समाज के साथ किसी पार्टी ने इन्साफ नहीं किया : इमरान बंटी
https://www.shirazehind.com/2023/09/blog-post_117.html
जौनपुर।लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर एआईएमआईएम जिलाध्यक्ष इमरान बंटी ने सदर विधानसभा के लखमापुर, बरंगी गांव का दौरा कर ग्रामवासियों से मुलाकात किया।तथा सदर विधानसभा अंतर्गत सोंगर गांव में हुई कार्यकर्ता बैठक को संबोधित किया।
बैठक की अध्यक्षता सदर विधानसभा अध्यक्ष आशाद खान ने की।
बैठक को सम्बोधित करते हुए जिलाध्यक्ष इमरान बंटी ने कहा कि लोकतंत्र में जिस समाज के पास राजनीतिक शक्ति नहीं होती है वो समाज सामाजिक,आर्थिक तौर पर पिछड़ जाता है।देश में मुस्लिम समाज राजनीतिक,सामाजिक,आर्थिक व शिक्षा के मैदान में निरन्तर पिछड़ता जा रहा है।मुस्लिम समाज ने देश की समस्त पार्टी को वोट किया परन्तु किसी भी दल ने मुस्लिम समाज के साथ इन्साफ नहीं किया।और जब मुस्लिम समाज नेतृत्व खड़ा करने के लिए संघर्ष करता है तो समस्त तथाकथित धर्मनिरपेक्ष दल के मुस्लिम नेतागण बीजेपी एजेंट होने का झूठा प्रोपगंडा फैलाकर मुस्लिम समाज को गुमराह करने का कार्य करते हैं।उन्होंने कहा कि सत्ता दल के खिलाफ बने इंडिया गठबंधन में एआईएमआईएम को शामिल न करना ये साबित करता है कि इन दलों को मुस्लिम वोट से तो मुहब्बत है परन्तु नेतृत्व से अदावत है।उन्होंने कहा कि एआईएमआईएम लोकसभा चुनाव पूरी मजबूती के साथ लड़ेगी।
जिला सचिव इरशाद अहमद व फारूख आजम ने कहा कि पार्टी गांव गांव में बैठक कार्यक्रम कर रही है।तेजी के साथ जनता जुड़ रही है।सभी पार्टियों ने जनता के साथ विश्वासघात किया है।आने वाले समय में एआईएमआईएम देश में मजबूत विकल्प बन कर उभरेगी।
इस अवसर पर जिला कोषाध्यक्ष शहजादे अंसारी,जिला संयुक्त सचिव अतीक उर्फ भोनु,मोहम्मद राशिद,शमशाद,अमीरुद्दीन, हसीब,फुरकान,हुजैफा,कादिर, रेहान,मुन्नू मुख्य रूप से मौजूद रहे।