शिव पार्वती की आरती से शुरू हुआ तीजोत्सव
https://www.shirazehind.com/2023/09/blog-post_101.html
जौनपुर। कायस्थ कल्याण समिति की महिला शाखा द्वारा नगर के एक होटल में विगत वर्षों की भांति भव्य तीजोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।कार्यक्रम का प्रारम्भ समिति की महिला शाखा की संरक्षक रीता अस्थाना , उषा अस्थाना, पिंकी श्रीवास्तव द्वारा दीप प्रज्ज्वलन एवम शिव पार्वती की आरती से किया गया ।तीजोत्सव में देवीगीत, सोलह श्रृंगार प्रतियोगिता, कैटवॉक, गेम, आयोजित किया गया, वहीं ममता श्रीवास्तव, रोली श्रीवास्तव, ज्योति श्रीवास्तव ने अपने गीतों ग़ज़लों से कार्यक्रम को और भी ऊँचाई प्रदान की । इस कार्यक्रम में आयी सभी लोगों को संस्था की अध्यक्ष डॉ0 मधुलिका अस्थाना ने आकर्षक उपहार भेंट किया । संरक्षक रीता अस्थाना, उषा अस्थाना, पिंकी श्रीवास्तव ने कार्यक्रम आयोजित करने के लिये महिला शाखा की सभी पदाधिकारियों को
बधाई दिया और सौभाग्यवती होने का आशीर्वाद दिया । साथ ही इसीतरह के और भी आयोजन करने के लिये सलाह दिया ।कार्यक्रम में उपाध्यक्ष रोली श्रीवास्तव, वरिष्ठ उपाध्यक्ष नूपुर श्रीवास्तव, श्रीमती चंद्रा श्रीवास्तव, महासचिव श्रीमती ज्योति श्रीवास्तव, सदस्यों में ज्योति ऋषि श्रीवास्तव, अंशू श्रीवास्तव, डॉ0 अपर्णा श्रीवास्तव, ममता श्रीवास्तव, सारिका श्रीवास्तव, अल्का श्रीवास्तव, मणि श्रीवास्तव, सिन्धुजा श्रीवास्तव, पूजा श्रीवास्तव, मोहिनी श्रीवास्तव आदि लोगों की उपस्थिति रही ।
आभार संस्था की अध्यक्ष डॉ0 मधुलिका अस्थाना ने किया ।कार्यक्रम का संचालन रोली श्रीवास्तव एवम ज्योति श्रीवास्तव द्वारा संयुक्त रूप से किया गया ।