मदहे सहाबा का सालाना कार्यक्रम आयोजित

जौनपुर। शहर के मुल्ला टोला में 18 सफर का तारीख़ी जुलूसे चादर व जलसा ए सीरतुन्नबी स.अ.व. व मदहे सहाबा का सालाना प्रोग्राम मनाया गया। मुख्य अतिथि सांसद श्याम सिंह यादव रहे। यह आयोजन अन्जुमन हैदरिया मुल्ला टोला के बैनर तले हुआ। इस मौके पर सांसद श्याम सिंह यादव ने कहा कि यह आयोजन इस्लाम और शांति का संदेश देता है। हम सबको मिलकर हर धर्म से अच्छी बाते ग्रहण करनी चाहिए। मरकजी सीरत कमेटी के अध्यक्ष शौकत अली का स्वागत अंजुमने हैदरिया ने किया जिसके बाद श्री अली ने कहा कि यह त्योहार हम सबका है। शहर की तमाम अंजुमनों, सजावट कमेटी और अखाड़ों को एक साथ मिलकर हम सबके प्यारे नबी सरवरे कायनात का जलसा और जुलूस को कामयाब करना है। 

इस अवसर पर कमालुद्दीन अंसारी, इरशाद मंसूरी, आफाक मंसूरी, अलमास सिद्दीकी, असीम मछलीशहरी, रियाजुद्दीन अल्वी, शहाबुद्दीन विधार्थी, सरताज सिद्दीकी, रियाजुल हक, इकराम सौदागर, शकील माज राइनी, जफर मसूद, फिरोज कुरेशी, शोबी ताज कादरी, सैय्यद फरोग, शोएब अहमद समीर, दिलदार, हफिज शाह, नेयाज ताहिर, नासिर सिद्दीकी, शफीक खान सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे।

Related

जौनपुर 6566692294753536634

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item