B S A ने की NAT-1 तैयारी की समीक्षा
https://www.shirazehind.com/2023/09/b-s-nat-1.html
जौनपुर। कार्यालय महानिदेशक, स्कूल शिक्षा एवं राज्य परियोजना निदेशक के पत्र द्वारा निपुण भारत मिशन के प्रभावित क्रियान्वयन है तो कक्षा 1 से 8 तक के परिषदीय विद्यालयों में अध्यनरत सभी बच्चों का सरल ऐप के माध्यम से लर्निंग आउटकम पर आधारित त्रैमासिक आकलन 13 सितंबर, 2023 व 14 सितंबर, 2023 को किया जाना है।
NAT-1 परीक्षा के सकुशल व सफल संचालन हेतु जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ० गोरखनाथ पटेल द्वारा जनपद में कार्यरत समस्त खंड शिक्षा अधिकारियों से तैयारी के संबंध में जायजा लिया गया।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा समस्त खंड शिक्षा अधिकारियों को अपने-अपने विकासखंड में कंट्रोल रूम स्थापित कर परीक्षा के दिन प्राप्त तकनीकी समस्या, परीक्षा की गोपनीयता तथा सुचिता इत्यादि परीक्षा विषयक बिंदुओं पर पूरी संजीदगी से नजर रखते हुए परीक्षा पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया गया।
उन्होंने बताया गया कि जनपद में NAT-1 परीक्षा में विकासखंड स्तर अच्छा प्रदर्शन कर प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले खंड शिक्षा अधिकारियों एवं संबंधित एकेडमिक रिसोर्स संदर्भदाताओं को जनपद स्तर पर सम्मानित किया जाएगा।