जौनपुर में 886304 आयुष्मान कार्ड बनने हैं
https://www.shirazehind.com/2023/09/886304.html
जौनपुर। आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजनान्तर्गत नवीन बीआइएस 2.0 पोर्टल पर मोबाइल ऐप के माध्यम से लाभार्थी/सहायक द्वारा स्वयं आयुष्मान कार्ड बनाया जा सकता हैं। अंत्योदय अन्न योजना कार्ड धारक के अलावा एनएफएसए के अन्तर्गत ऐसे सभी पात्र परिवार जिनके कम से कम 6 सदस्य हैं, उनको भी आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत शामिल कर लिया गया हैं। जनपद में ऐसे कुल 136516 परिवार तथा उनके कुल 886304 सदस्य हैं जिनके आयुष्मान कार्ड बनने हैं। आयुष्मान कार्ड बनने के लिए अलग से किसी आईडी की आवश्यकता नहीं हैं बल्कि कोई नागरिक अपने मोबाईल नम्बर के माध्यम से आयुष्मान कार्ड की वेबसाइट पर जाकर आयुष्मान कार्ड बना सकता हैं।