76वें वार्षिक निरंकारी संत समागम का आयोजन 28 अक्टूबर से

जौनपुर। एक बार पुनः दृश्यमान होगी शामियानों की सुंदर नगरी। संत निरंकारी आध्यात्मिक स्थल समालखा के विशाल मैदानों में 76वें वार्षिक निरंकारी संत समागम के रूप में सार्वभौमिक भाईचारे एवं विश्वबन्धुत्व का अनुपम स्वरूप दिखेगा। यह जानकारी देते हुए स्थानीय मीडिया सहायक उदय नारायण जायसवाल ने बताया कि यह आध्यात्मिक संत समागम सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज एवं निरंकारी राजपिता जी के पावन सान्निध्य में 28 से 30 अक्तूबर तक भव्यता पूर्ण आयोजित होने जा रहा है। इस पावन संत समागम में देश, विदेश से लाखों की संख्या में श्रद्धालु एंव भक्तगण सम्मिलित होकर इस भव्य संत समागम का भरपूर आनंद प्राप्त करते हुए सतगुरु के साकार दर्शन एवं पावन आशीष भी प्राप्त करेंगे। इस वर्ष निरंकारी संत समागम का विषय है ‘‘सुकुन : अंर्तमन का’’ जिस पर देश, विदेशों से सम्मिलित हुए गीतकार, वक्तागण अपने शुभ भावों को कविताओं, गीतों एवं विचारों के माध्यम से व्यक्त करेंगे और विभिन्न भाषाओं में दी गई इन प्रस्तुतियों का आनंद सभी श्रोतागण प्राप्त करेंगे। जौनपुर से सैकड़ों की संख्या में निरंकारी सेवा दल के महात्मा अग्रिम सेवा में भाग लेने के लिये पहुंच चुके हैं।

Related

जौनपुर 4522584573684031900

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item