परिषदीय विद्यालयों को मिले 602 सहायक शिक्षक, देर रात तक हुआ विद्यालय आवंटन
https://www.shirazehind.com/2023/09/602.html
जौनपुर : सचिव, बेसिक शिक्षा परिषद, उ0प्र0 लखनऊ द्वारा निर्गत निर्देश के क्रम में जनपद मे बेसिक शिक्षा परिषद के अधीन संचालित परिषदीय विद्यालयों मे अंतरजनपदीय स्थानान्तरण प्रक्रिया 2023-24 के अंतर्गत विभिन्न जनपदों से स्थानांतरित होकर जनपद मे आये शिक्षक/शिक्षिकाओं का विद्यालय आवंटन 20 सितम्बर 2023 व 21 सितम्बर 2023 को कार्यालय जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी जौनपुर पर किया गया। शासन/विभाग द्वारा निर्गत निर्देश के क्रम में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा 20 सितम्बर 2023 को सर्वप्रथम क्रम से 11 दिव्यांग शिक्षिका एवं 20 दिव्यांग शिक्षक को विकल्प के आधार पर विद्यालय आवंटित किया गया। दिव्यांग शिक्षक/शिक्षिका का विद्यालय आवंटन की कार्यवाही पूर्ण होने पर देर रात तक 217 सहायक शिक्षिका का विद्यालय आवंटन विकल्प के आधार पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय मे किया जाता रहा। स्थानांतरित होकर आये समस्त सहायक शिक्षक/शिक्षिका द्वारा कार्यालय जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के सभागार मे लगे प्रोजेक्टर व एल0ई0डी0 मानिटर पर विद्यालय का विवरण देखकर विद्यालय के विकल्प का चयन किया गया।
21 सितम्बर 2023 तक समाचार लिखे जाने तक लगभग 150 सहायक शिक्षिकाओं के विद्यालय आवंटन की कार्यवाही विकल्प के आधार पर पूर्ण कर ली गयी थी। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डा0 गोरखनाथ पटेल द्वारा वार्ता के क्रम मे बताया गया कि अंतरजनपदीय स्थानांतरण 2023 के अंतर्गत जनपद मे कार्यभार ग्रहण करने वाले कुल 602 सहायक शिक्षक/शिक्षिका का विद्यालय आवंटन विकल्प के आधार पर आज देर रात तक विकल्प के आधार पर पूर्ण कर लिया जायेगा।