निषादराज बोट सब्सिडी योजना में 4 अक्टूबर तक करें आवेदन
https://www.shirazehind.com/2023/09/4_21.html
जौनपुर। मुख्य कार्यकारी अधिकारी मत्स्य शाहिद जमाल ने बताया कि नवीन योजना मछुआ समुदाय के कल्याणार्थ निषादराज बोट सब्सिडी योजना ऑनलाइन आवेदन को मत्स्य विभाग की विभागीय वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन करने के लिए 20 सितम्बर से 4 अक्टूबर तक खोला जा रहा है। ऐसे मछुआ समुदाय के व्यक्ति जिनके पास ग्रामसभा के 0.4 हे0 से बड़े तालाब है या नदियों में शिकारमाही एवं नौका घाट आदि का कार्य करते हैं, वह निर्धारित समय सीमा के अन्दर ऑनलाइन आवेदन कर इस योजना का लाभ उठाये। योजना की परियोजना लागत रू0 67000 है जिसमें 40 प्रतिशत अनुदान अनुमन्य है। किसी भी समस्या के निराकरण व जानकारी हेतु विकास भवन के द्वितीय तल पर स्थित मत्स्य विभाग के जनपदीय कार्यालय से किसी भी कार्य दिवस में सम्पर्क किया जा सकता है।