4 दिन से जले ट्रांसफार्मर को न बदलने पर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

धर्मापुर, जौनपुर। विद्दुत उपकेंद्र कबीरुद्दीनपुर के अंतगर्त आने वाले सरैयां गांव में चार दिन से जले हुए ट्रांसफार्मर को न बदले जाने से आक्रोशित सरैयां गांव के ग्रामीणों ने जले हुए ट्रांसफार्मर के सामने ग्राम प्रधान कैलाश नाथ के नेतृत्व में बुधवार को पहुचे ग्रामीणों ने प्रदर्शन कर विरोध जताया। ग्रामीणों का कहना है कि चार दिन से गांव का 63 केवीए का ट्रांसफार्मर जला हुआ है। ट्रांसफार्मर जलने के कारण ग्रामीणों को काफी दिक्कत झेलनी पड़ रही हैं। जले 63 केवीए के ट्रांसफार्मर को बदलने के लिए ऑनलाइन व मौखिक शिकायत भी कर दिया गया है। फिर भी अभी तक इस ट्रांसफार्मर को नही बदला गया है। ग्रामीणों ने कहा कि यदि 24 से 48 घंटे के भीतर इस जले हुए ट्रांसफार्मर को बिजली विभाग द्वारा नहीं बदला गया तो ग्रामीण ग्राम प्रधान कैलाश नाथ के साथ जिलाधिकारी कार्यालय पर जाएंगे।

इस समस्या के बारे में पूछे जाने पर विद्दुत उपकेंद्र कबिरुद्दीनपुर के जेई जगपाल सिंह ने बताया कि ट्रांसफार्मर बदलने की सूचना भेज दी गई है। जैसे ही वर्कशाप पर नया ट्रांसफार्मर आता है तत्काल उक्त गांव में लगवा दिया जाएगा। प्रदर्शन करने वालों में ग्राम प्रधान कैलाश नाथ, विजय शंकर राय, इंद्र प्रकाश राय, रामा शंकर तिवारी, कमलेश राय, विनय तिवारी, पुष्पा यादव, रविकांत राय, अनुराधा गौड़, इंद्रावती देवी, प्रिंशु राय, अमन तिवारी, बुनेश राय, श्याम जी गुप्ता, रेनू गौड़, रूपचंद आदि मौजूद रहे।

Related

जौनपुर 8491924082945872867

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item