ऐतिहासिक भादो छठ मेला 24 सितम्बर को

 जौनपुर। सरायख्वाजा क्षेत्र के स्थानीय गांव में हर वर्ष लगने वाला ऐतिहासिक भादो छठ मेला 24 सितंबर रविवार को आयोजित होगा जिसको लेकर दूर—दराज से दुकान लगाने वाले लोगों के आने का सिलसिला शुरू हो गया है। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रशासन भी तैयारी शुरू कर दी है। मालूम हो कि सरायख्वाजा में लगने वाला ऐतिहासिक भादो छठ मेला गांव के प्राचीन सूरज कुंड तालाब के समीप लगता है। लोगों की मान्यता है कि इस दिन तालाब में स्नान ध्यान करने के पश्चात तालाब के समीप बने मंदिर में दर्शन पूजन करने से चर्म रोग की समस्या दूर होती है। लोगों को बीमारियों से निजात मिलती है जिसको लेकर प्रतिवर्ष यहां पर ऐतिहासिक भादो छठ मेला का आयोजन किया जाता है। मेले को लोगों किसान मेला भी कहते हैं, क्योंकि यहां पर किसान सामग्री से लेकर बच्चों के खिलौने तक की सामग्री बेची जाती है। मेले में हर उम्र के लोग आकर मेले का लुफ्त उठाते हैं।


कई किलोमीटर दूर से झूला व खिलौने की दुकान लगाने आते हैं लोग
सरायख्वाजा गांव में लगने वाला ऐतिहासिक भादो छठ मेला में शाहगंज, गोंडा, फैजाबाद समेत अलग—अलग स्थान से लोग झूला व खिलौने की दुकान लगाने आते हैं। गुरूवार से ही मेला स्थल पर लोगों की दुकान सजने लगी है। लोग दूर-दराज से आकर मेला स्थल पर ही अपना डेरा जमाए हुए हैं। लोगों का अनुमान है कि पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष अधिक मेले में बिक्री होगी। सरायख्वाजा से सटे मनवल, सिद्दीकपुर, मल्हनी समेत दर्जनों गांव से हजारों लोग इस मेले का लुफ्त उठाने आते हैं। मेला में दुकान लगा रहे दुकानदारों ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी हम लोगों ने मेला से पहले आकर अपने स्थान का चुनाव कर लिया है और यह अनुमान लगाया जा रहा है कि इस वर्ष मेले में अच्छी बिक्री होगी। वहीं मेले को लेकर सरायख्वाजा थाना पुलिस भी चकाचौंध दिख रही है। प्रशासन द्वारा लोगों की सुरक्षा को लेकर तैयारी शुरू कर दी गई है। मेला के दिन रूट डायवर्जन तथा पुलिस बल की तैनाती को लेकर प्रशासन द्वारा तैयारी शुरू कर दी गई है।

Related

जौनपुर 6621158530605220101

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item