आबकारी मंत्री के जिले में पकडे गए 218 शराब तस्कर , भारी मात्रा में कच्ची दारू बरामद

लखनऊ।  उत्तर प्रदेश के आबकारी राज्यमंत्री नितिन अग्रवाल के गृह जनपद  हरदोई में पुलिस ने आबकारी विभाग की संयुक्त टीम बनाकर अवैध शराब बनाने और बेचने वालों पर कुछ इस तरह शिकंजा कसा कि एक दो नहीं पूरे 218 लोगों को सलाखों के पीछे पहुंचा दिया।पुलिस ने इनके पास से  25 शराब की भठ्ठी 4 हजार 776 लीटर अवैध शराब बरामद की है इसके साथ ही करीब ढाई लाख लीटर लहन भी नष्ट कराया है।  

 आबकारी राज्यमंत्री नितिन अग्रवाल के जिले हरदोई में अवैध शराब के खिलाफ पुलिस ने बड़ा अभियान चलाया। इसके तहत भारी मात्रा में अवैध शराब के साथ भट्ठियों को बरामद किया गया जबकि लहन नष्ट कराया गया।अवैध शराब और उपकरणों को कब्जे में लेते हुए लहन को मौके पर ही नष्ट करा दिया गया जबकि आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए उनके खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया।मामले की जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी ने बताया कि उनके निर्देशन में अलग-अलग 25 थानों में पुलिस और आबकारी विभाग की संयुक्त टीम ने अवैध शराब बनाने और बेचने वालों के खिलाफ अभियान चलाकर 218 आरोपियों को शराब बनाते और बेचते गिरफ्तार किया है।एसपी ने बताया कि इन आरोपियों के कब्जे से करीब 4 हजार 776 लीटर अवैध कच्ची शराब 25 भट्टी व अन्य उपकरण बरामद किया गया है।पुलिस ने इस तरह मौके पर लगभग 2 लाख 40 हजार लीटर से अधिक लहन को मौके पर ही नष्ट कर दिया पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है।

Related

जौनपुर 1231694766159344273

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item