हजरत हमजा चिश्ती का सालाना उर्स 21 को
https://www.shirazehind.com/2023/09/21.html
जौनपुर। 21 सितम्बर दिन गुरुवार को सेंट पैट्रिक स्कूल के सामने विशेषरपुर स्थित दरगाह पर हजरत हमजा चिश्ती (र.अ.) का सालाना उर्स बड़े ही शानो शौकत से पूरे अकीदत के साथ मनाया जायेगा। ऐतिहासिक उर्स में जनपद ही नहीं, अपितु प्रदेश के कोने—कोने से श्रद्धालु आकर श्रद्धासुमन अर्पित करते हैं। दरगाह कमेटी के अध्यक्ष शमशेर कुरैशी ने बताया कि पूर्व की भांति इस वर्ष भी दरगाह कमेटी द्वारा सभी श्रद्धालुओं के लिए रहने खाने की व्यवस्था निःशुल्क रहेगी। उन्होंने आम जनमानस से उक्त कार्यक्रम में शामिल करने की अपील की है। यह जानकारी शमशेर कुरैशी अध्यक्ष दरगाह कमेटी ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी है।