पेंशनर्स अपनी मांगों को लेकर 20 सितम्बर को करेंगे शक्ति प्रदर्शन
https://www.shirazehind.com/2023/09/20_17.html
जौनपुर : सेवानिवृत्त कर्मचारी एवं पेंशनर्स एसोसिएशन उ०प्र० के घोषित कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जनपद के पेंशनर्स जनपद अध्यक्ष सी बी सिंह के सफल मार्गदर्शन में जनसंपर्क करके प्रर्दशन को सफल बनाने के लिए पेंशनर्स को प्रेरित कर रहे हैं। जनसंपर्क के समय पेंशनर्स को मांगों से अवगत कराया जा रहा है। प्रदेश एवं केन्द्र सरकार की पेंशनर्स कल्याण से संबंधित मांग पर उपेक्षा से उत्तेजित पेंशनर्स बड़ी संख्या में धरना/प्रदर्शन में उपस्थित होकर आक्रोश व्यक्त करने का संकल्प लिया। पेंशनर्स अपनी मांगों यथा कोविड काल में रोकें गये महंगाई राहत के एरियर्स को तत्काल भुगतान करने, पुर्व की भांति रेल यात्रा में सीनियर सिटीजन को देय कन्शसन को बहाल करने, पेंशनर्स को 65 वर्ष, 70 वर्ष एवं 75 वर्ष की उम्र पर क्रमशः पांच प्रतिशत, दस प्रतिशत, एवं पन्द्रह प्रतिशत वृद्धि करने, पेंशन राशिकरण की वसूली 15 वर्ष की जगह 10 वर्ष किये जाने, वर्ष 2005 से नियुक्त कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन व्यवस्था बहाल करने, रोडवेज बस में फ्री यात्रा सुविधा उपलब्ध कराने आदि प्रदेश सरकार स्तरीय कुल उन्नीस एवं केन्द्र सरकार स्तरीय कुल चार मांग को शीघ्र पूरी करने से सम्बन्धित ज्ञापन जिलाधिकारी के माध्यम से माननीय मुख्यमंत्री जी को भेजेंगे।
जनसंपर्क में मुख्य रूप से सर्वश्री राजबली यादव जिला मंत्री, कंचन सिंह, राम अवध लाल, शारदा प्रसाद श्रीवास्तव, शेषनाथ सिंह, वी बी सिंह, मिठाई लाल रामकेश यादव, श्याम विहारी सिह, रमेश, ओमप्रकाश सिंह, अजय सिंह, के के त्रिपाठी, ठकुरी यादव, पदकधारी, डॉक्टर भारत यादव, मंजू रानी राय, गोरखनाथ माली, कृपाशंकर उपाध्याय, महेंद्र पाठक, राम आश्रय आदि सम्मिलित रहें।