युवती ने शादी का झांसा देकर 2 वर्षों से दुष्कर्म करने का लगाया आरोप
https://www.shirazehind.com/2023/09/2.html
गौराबादशाहपुर(जौनपुर), जनपद के एक थाना क्षेत्र निवासी अनुसूचित जाति की एक युवती ने गौराबादशाहपुर थाने में तहरीर देकर थानाक्षेत्र के बंजारेपुर गौराबादशाहपुर निवासी मुस्लिम पुत्र असगर पर आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है। आपरोप है कि मुस्लिम ने अपना नाम बदलकर 2 वर्ष पूर्व प्रेम संबंध कायम कर लिया तथा अपनी जाति और धर्म छुपाता रहा। 2 वर्षों में वह एक बच्चे की मां भी बन गई परंतु जब भी शादी करने की बात करती तो वह टाल जाता। धीरे धीरे जब मुझे उसकी हकीकत पता चली तो वह शादी के लिए धर्म परिवर्तन करने का दबाव बनाने लगे तथा धर्म परिवर्तन न करने पर मुझे प्रताड़ित भी किया जाने लगा। इस संदर्भ में पूछे जाने पर थानाअध्यक्ष ने बताया कि तहरीर मिली है। मुकदमा दर्ज कर लिया गया है कार्यवाही की जा रही है।