18 महीने के रोके गये महंगाई राहत के लिये पेंशनर्स देंगे धरना

जौनपुर। सेवानिवृत्त कर्मचारी एवं पेंशनर्स एसोसिएशन उत्तर प्रदेश की जनपद शाखा की मासिक बैठक कलेक्ट्रेट परिसर स्थित पेंशनर्स भवन में अध्यक्ष सीबी सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई। इस मौके पर पेंशनर्स की 19 सूत्रीय मांग यथा कोविड काल में पेंशनर्स के रोके गए महंगाई राहत को तत्काल भुगतान करने, पेंशन के राशिकरण की धनराशि की वसूली 15 साल के स्थान पर दस वर्ष करने, पेंशन की धनराशि 65 वर्ष पर पांच प्रतिशत, 70 वर्ष पर दस प्रतिशत,75 वर्ष पर 15 प्रतिशत एवं 80 वर्ष पर बीस प्रतिशत वृद्धि करने, जनवरी 2016 के पूर्व के पुर्व सेवा निवृत्त पेंशनर्स के अवशेष पेंशन पुनरीक्षण को शीघ्र पुनरीक्षित करने, पुरानी पेंशन व्यवस्था बहाल करने, चिकित्सा प्रतिपूर्ति के दावों का कार्यालयाध्यक्ष, कोषागार एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी स्तर पर समयबद्ध निस्तारण किये जाने, पेंशनर्स को रोडवेज बस में फ्री यात्रा की सुविधा उपलब्ध कराने, वरिष्ठ नागरिकों पुरूष एवं महिला को पुर्व की भांति भारतीय रेल किराया में कन्सेशन दिये जाने आदि मांगों से विस्तारपूर्वक बताते हुए 20 सितम्वर को पूर्वाह्न 11बजे तक कलेक्ट्रेट परिसर स्थित धरनास्थल पर बड़ी संख्या में उपस्थित होकर धरना सफल बनाने की अपील की गई।

बैठक को ओंकार मिश्रा, इं. प्रमोद सिह, मिठाई लाल, रामकेश यादव, राजेंद्र प्रसाद सिंह, बीबी सिंह, हीरा लाल आजाद, कंचन सिंह, केके त्रिपाठी, फूलचन्द्र यादव, राम अवध लाल श्रीवास्तव, ओम प्रकाश सिंह, नन्द लाल सरोज, मंजू रानी राय, गोरखनाथ माली, कृपाशंकर उपाध्याय, महेंद्र पाठक, शम्भू नाथ यादव, ठकुरी यादव, कमलेश द्विवेदी, राम अवध यादव, पदकधारी, भारत यादव, कृष्ण कुमार गुप्ता, साहब लाल यादव आदि ने संबोधित करते हुए सरकार की पेंशनर्स के मांगों को शीघ्र निस्तारण करने की अपील करते हुए धरना/प्रदर्शन को सफल बनाने के लिए तन मन धन से सहयोग का संकल्प व्यक्त किया गया।
बैठक का संचालन करते हुए जिला मंत्री राजबली यादव ने उपस्थित सदस्यों के प्रति आभार व्यक्त किया। साथ ही अपनी मांगों के समर्थन में समय से उपस्थित होकर धरना सफल बनाने की अपील किया। अन्त में अध्यक्ष ने बैठक समाप्त की घोषणा किया।

Related

जौनपुर 1650655743236793352

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item