हरण की गयी 16108 कन्याओं से भगवान श्रीकृष्ण ने किया विवाह: शास्त्री
https://www.shirazehind.com/2023/09/16108.html
सिरकोनी, जौनपुर। भगवान श्रीकृष्ण ने भौमासुर नामक राक्षस को जब मार दिया तब उसके द्वारा हरण की गयी 16 हजार 108 कन्यायों के साथ विवाह किये। यह बातें बुधवार को वीरभानपुर गांव में रमेश चन्द्र मिश्र के आवास पर चल रही श्रीमद भागवत कथा में प्रवचन करते हुए काशी से आये जय किशोर शास्त्री जी ने कही। उन्होंने आगे कहा कि जब भौमासुर को भगवान ने मार डाला तब ऊक्त कन्यायों ने कहा कि हम सभी राक्षस के महल में बंदी बनाकर रखे गए थे। अब हमसे विवाह कौन करेगा? यह बात सुनकर भगवान भी परेशान हो गए। भगवान श्रीकृष्ण ने सत्यभामा के सामने ही उन कन्याओं की भलाई के लिए एक साथ विवाह कर लिया और उन सभी को पत्नी का दर्जा दे दिया। इसके पहले श्री शास्त्री का रमेश चन्द्र मिश्र, श्याम नारायण पाठक, मनमोहन मिश्रा, जीतू मिश्र, जितेश मिश्र, रोहित मिश्र, निखिल मिश्र, हिमांशु मिश्र आदि ने माल्यर्पण करके स्वागत किया। इस अवसर पर शिवाकांत शुक्ला, सन्दीप सेठ, शशिकांत पाठक, बच्चा सिंह, मुकेश जायसवाल, सुरेन्द्र यादव, उमाशंकर पाठक आदि रहे।