154 घंटे लगातार स्वच्छता अभियान चलाने का फरमान जौनपुर में धड़ाम
https://www.shirazehind.com/2023/09/154.html
जौनपुर। एक तरफ योगी सरकार ने महात्मा गांधी के 154 वीं जयंती पर शहरो में 154 घंटे लगातार स्वच्छता अभियान चलाने का फरमान जारी किया है। वही नगर पालिका परिषद जौनपुर क्षेत्र में गली मोहल्ले के लोग कुड़ो के अम्बार व भीषण गंदगी के चलते त्रस्त है। कही महीनों से कुड़ा नही उठा तो कही सफाई कर्मचारी ही नही जाते है। किसी किसी मोहल्ले में प्री पेड कुड़ा उठाने वाली गाड़ी जरूर नजर आती है।
ऐसी बत्तर हालत है रूहट्टा मोहल्ले की। भाजपा नेता व बरिष्ठ पत्रकार ओमप्रकाश के घर के बगल से जाने वाली गली गिरधारी मौर्या मार्ग पर कई महीने से कुड़ा फेंका जा रहा है लेकिन आज तक उठान न होने से सड़ गलकर दुर्गध उठ रहा है जिसके कारण मोहल्ले वालो का जीना मुहाल हो गया है। मोहल्ले वासी कई बार नगर पालिका के जिम्मेदार अधिकारियों से शिकायत किया इसके बाद भी गंदगी का साम्राज्य बना हुआ है।