बार कौंसिल आफ यूपी के आह्वान पर अधिवक्ताओं का विरोध प्रदर्शन
https://www.shirazehind.com/2023/08/blog-post_983.html
मछलीशहर, जौनपुर। बार कौंसिल आफ उत्तर प्रदेश के आह्वान पर सोमवार को तहसील अधिवक्ताओं ने प्रदेश में लगातार बिगड़ती कानून व्यवस्था और अधिवक्ताओं की आये दिन हो रही हत्या व प्रताडना को लेकर तहसील में विरोध प्रदर्शन किया उपजिलाधिकारी राजेश चौरसिया को मुख्यमंत्री को संदर्भित ज्ञापन सौंपा अधिवक्ता न्यायिक कार्य से विरत रहे।सुल्तानपुर, अलीगढ़ के अधिवक्ता की गोली मारकर हत्या व अधिवक्ताओं की निंदा की गई अपराधियों की तत्काल गिरफ्तारी व उनके विरुद्ध राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत की कार्यवाही व जौनपुर के सिटी मजिस्ट्रेट के निलंबन की प्रदेश सरकार से मांग की गई। इस अवसर पर अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष रघुनाथ प्रसाद गौतम, महामंत्री बनवारी राम मौर्य, वरिष्ठ अधिवक्ता दिनेश चंद्र सिन्हा, यज्ञ नारायण सिंह, आरपी सिंह, अशोक श्रीवास्तव, सुरेन्द्र मणि शुक्ला, विनय पाण्डेय, प्रेम बिहारी यादव, जितेंद्र श्रीवास्तव, भरत लाल यादव, सतीराम यादव, महेंद्र मौर्य, हरिशंकर यादव, बेचन राम, अशोक श्रीवास्तव, विपिन मौर्य, राजेश यादव, विनय मौर्य, बृजेश यादव, अमित सिंह, अच्छे लाल विश्वकर्मा, आलोक विश्वकर्मा, सुरेश मौर्या, शिव प्रसाद मौर्या, अजय यादव, मनमोहन तिवारी, अजय सिंह, इंदु प्रकाश सिंह, रामसिंह यादव, अशोक मिश्रा, संजय यादव, आशीष चौबे, पवन गुप्ता, सुशील श्रीवास्तव, जयप्रकाश चौधरी, प्रदीप सरोज, राहुल तिवारी, अरुण श्रीवास्तव, प्रभाकर दुबे, अतुल श्रीवास्तव, इश्तियाक अहमद, अनुराग श्रीवास्तव, योगेंद्र नाथ डॉट कॉम, सतीश कुमार, पंकज गौतम, विनोद यादव, विनोद प्रजापति, प्रमोद यादव, राजेंद्र प्रजापति, हरिश्चंद्र यादव, रतन लाल गुप्ता, सुरेश यादव, संतोष यादव, जितेंद्र प्रताप यादव, सरजू प्रसाद बिंद, अंबिका प्रसाद बिंद, बाबा रमेश यादव, शिव प्रसाद मिश्रा, जगदंबा प्रसाद मिश्रा, महाबली यादव, अनिल मौर्या, वीरेंद्र यादव, विजय यादव, नागेंद्र प्रसाद श्रीवास्तव, सरिता मिश्रा, लाडली बेगम, कमलेश गौतम, सती राम यादव, दयाराम पाल, दयानाथ पटेल, सरोज मिश्रा, अरुण पांडेय, लक्ष्मीशंकर पाल, विकास यादव, विवेक यादव, अमर बहादुर यादव, जितेंद्र यादव, रमाशंकर पटेल, रामसिंह पटेल, रामचंद्र पटेल, सुभाष मौर्या, वीरेंद्र मौर्या, अनिल दुबे, रामाश्रय द्विवेदी, शालिग्राम पटेल, अवनींद्र दुबे, अनुराग श्रीवास्तव, अनिल सरोज, राकेश सिंह, दीनदयाल मिश्रा, हरि लाल सरोज, ललित मोहन तिवारी, केदारनाथ यादव पूर्व प्रमुख सहित तमाम लोग उपस्थित थे।