शाहनवाज आलम बने बसपा के शाहगंज विधानसभा प्रभारी
https://www.shirazehind.com/2023/08/blog-post_981.html
खेतासराय(जौनपुर)
लम्बे अरसे से बसपा से सक्रिय सबरहद निवासी शाहनवाज आलम को बहुजन समाज पार्टी ने उन्हें शाहगंज विधानसभा प्रभारी नियुक्ति किया है । पार्टी में नई जिम्मेदारी मिलते है कार्यकर्ताओ में ख़ुर्शी व्याप्त हो गई ।
वर्तमान में श्री आलम पार्टी के जिला कोषाध्यक्ष है । उनके पिता पूर्व प्रधान इमरान अहमद 1987 से पार्टी से जुड़े रहे । पार्टी के वाराणसी मण्डल प्रभारी घनश्याम चन्द्र खरवार ने पार्टी के शीर्ष नेतृत्व के निर्देश पर उन्हें शाहगंज विधानसभा का प्रभारी बनाया है । विधानसभा उपाध्यक्ष राम सुवारत गौतम, डॉ संतोष गौतम, मिथुन भारतीय, गयासुद्दीन, सलमान अहमद रविन्द्र कुमार ने हर्ष जताया है