पेंशन की आस है अटेवा : अजय मिश्रा
https://www.shirazehind.com/2023/08/blog-post_976.html
सुइथाकला| अटेवा की ब्लाक इकाई ने क्षेत्र के इन्दिरा स्मारक सर्वोदय इण्टर कालेज कटघर रामनगर में संगठन विस्तार को लेकर व आगामी आंदोलन के लिए एक आवश्यक बैठक की|बैठक में संगठन की मजबूती और विस्तार को लेकर विधिवत् चर्चा करते हुए सदस्यता अभियान चलाने पर भी बल दिया गया|
बैठक की अध्यक्षता कर रही अटेवा की जिला अध्यक्ष महिला विंग डा यामिनी सिंह ने संघे शक्ति का मन्त्र देते हुए संगठन की मजबूती पर बल दिया| मुख्य अतिथि दुष्यंत मिश्रा ने कहा कि अटेवा लगातार शिक्षकों के हितों की लड़ाई लड़ रहा है | जिला संयोजक चंदन सिंह ने कहा कि पुरानी पेंशन योजना की बहाली को लेकर हमें संगठित होकर युद्ध स्तर पर अपने हक की लड़ाई लड़नी होगी| ब्लाक संयोजक अजय मिश्रा ने 1 अक्टूबर को दिल्ली चलने का आह्वान करते हुए लोगों से मजबूती के साथ संगठित होने का आह्वान किया| ब्लाक संरक्षक रवींद्र भाष्कर ने सभी से आंदोलन में साथ देने के लिए अपील किया।
इस मौके पर डा सुधाकर सिंह, रमेश यादव,अटेवा के जिला महामंत्री इंदु प्रकाश यादव, जिला उपाध्यक्ष डा राजेश उपाध्याय कोषाध्यक्ष टी ए न यादव डा संतोष सिंह डा हरे कृष्ण सिंह जिला संगठन मंत्री सुभाष सरोज जिला प्रवक्ता विनय कुमार वर्मा, रवींद्र भाष्कर, प्रतीक सिंह, हनुमान प्रसाद, लोकेश शर्मा, राम आसरे,प्रमोद कुमार, सतीश कुमार, राघवेंद्र उपाध्याय, अनिल कुमार चौधरी,आलोक यादव गिरीश तिवारी पंकज सिंह,उदय कृष्ण आदि साथी उपस्थित रहे! कार्यक्रम का संचालन ब्लाक अध्यक्ष अजय मिश्रा ने किया।