प्रधानाचार्यो एवं शिक्षको के सेवा सुरक्षा हेतु आर-पार का संघर्ष करना ही होगा
माध्यमिक शिक्षक संघ के कार्यरत के प्रदेश अध्यक्ष रमेश सिंह ने कहॉं कि हमें सजग रहना होगा अन्यथा कि स्थिति में हम सेवा सुरक्षा के प्रविधान से बंचित हो जायेंगे ।
प्रधानाचार्य परिषद के जिलाध्यक्ष डॉ0 जग बहादुर सिंह ने कहाँ कि हमे प्रधानाचार्यो एवं शिक्षको के सेवा सुरक्षा हेतु आर-पार का संघर्ष करना ही होगा। प्राधानाचर्य डॉ0 राकेश सिंह सहित अनेक वक्ताओ ने कहॉं कि यदि हम उदासीन रहे उस स्थिति में हमें घोर संकट का सामना करना पड़ेगा।
जिलाधिकारी जौनपुर अनुज कुमार झा ने प्रतिनिधि मण्डल को अश्वस्त किया कि प्रधानाचार्यो का ज्ञापन सकारात्मक संतुति के साथ उत्तर प्रदेश सरकार के पास प्रेषित कर दिया जायेगा। सैकड़ो कि संख्या में उपस्थित प्रधानाचार्यो में विशेष रूप से जिला मंत्री संतोष दूबे, जिला उपाध्यक्ष डॉ0 शैलेन्द्र सिंह, डॉ0 संजय चौबे, कृष्ण दत्त दूबे, अवधेष कुमार, डॉ0 नीरज कुमार, डॉ0 रमेश चंद्र सिंह, डॉ0 सत्य प्रकाश सिंह, तेरश यादव, डॉ0 आर0 डी0 सिंह, डॉ0 संतोष कुमार सिंह, डॉ0 अतुल सिंह, सैयद हसन सहिद, डॉ0 गजाधर राय, ऋषि श्रीवास्तव उपस्थित रहे। अन्त में जिला अध्यक्ष डॉ0 जग बहादुर सिंह ने सभी के प्रति अभार प्रकट किया।