शिक्षक संघ ने किया नए कुलपति का स्वागत
https://www.shirazehind.com/2023/08/blog-post_956.html
जौनपुर। वरिष्ठ उपाध्यक्ष शिक्षक संघ डॉ जेपी सिंह के नेतृत्व में आज वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्व विद्यालय की नवागत कुलपति प्रोफेसर वंदना सिंह से मुलाकात करके उन्हें बधाई व शुभकामनाएं देकर अभिनन्दन किया गया। साथ ही शिक्षक नेताओं द्वारा कुलपति को शिक्षकों के हितों व लम्बित मांगों की जानकारी दी गयी।
उपाध्यक्ष डॉ जेपी सिंह ने कि सभी शिक्षकों के हित में यदि निष्पक्ष व ईमानदारी से न्याय पूर्ण कार्य नहीं किया जाएगा तो संघ द्वारा सहयोग की आशा न करें। तिलकधारी पीजी कॉलेज जौनपुर के शिक्षक संघ अध्यक्ष प्रो राजेश सिंह और महामंत्री डॉ प्रशांत त्रिवेदी द्वारा स्वागत चर्चा में शिक्षकों की समस्याओं पर प्रकाश डाला गया। प्रमुख रूप से शिक्षक नेता प्रो अरविंद सिंह , प्रो केबी यादव प्रो लक्ष्मण सिंह, डॉ रमेश सिंह , राजन सोनकर आदि लोग साथ मे थे।