शाहगंज में जुटे अहिप व राबद के कार्यकर्ता

 शाहगंज, जौनपुर। अन्तर्राष्ट्रीय हिन्दू परिषद/राष्ट्रीय बजरंग दल के सानिध्य में अखंड भारत संकल्प दिवस का कार्यक्रम श्री विश्वकर्मा शिक्षा संस्थान लोहा मंडी पर संपन्न हुआ जहां अध्यक्षता कर रहे विभागाध्यक्ष राकेश श्रीवास्तव एवं संचालन प्रशांत अग्रहरी ने किया। इस मौके पर डॉ बीरेंद्र प्रताप सिंह प्रांत अध्यक्ष राष्ट्रीय छात्र परिषद ने बताया कि आज हम अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद एवं राष्ट्रीय बजरंग दल के बैनर तले अखण्ड भारत की परिकल्पना को लेकर गांव, नगर, जिला, प्रदेश और राष्ट्र स्तर पर जाकर अखण्ड भारत संकल्प दिवस का कार्यक्रम करके हम लोग अखंडता की दीप जलाने के काम में लगे हैं और एक दिन हमारा अखण्ड भारत का संकल्प निश्चित रूप से पूरा होगा।

इसी क्रम में प्रमुख पदों की घोषणा करते हुए अजय पाण्डेय जिलाध्यक्ष अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद ने कहा कि भारत माता की अस्मिता को बचाने के लिए कितने वीरों ने अपने प्राणों की आहुति दी, तब हमें आजादी मिली थी। उसके बाद अनेकों बार देश को बांटा गया था और अंतिम बंटवारा 14 अगस्त 1947 की अर्धरात्रि को किया गया जो देश का सबसे बड़ा बंटवारा हुआ जो बड़ा भिभत्स रहा परंतु परंतु अब देश में विखंडन नहीं अखंडता होगी और बहुत जल्द अखंड भारत का निर्माण होगा। इसी बीच अभिषेक सिंह तहसील मंत्री, विपिन विश्वकर्मा शाहगंज उपाध्यक्ष अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद, दिनेश यादव मंत्री किसान परिषद, विकास गुप्त उपाध्यक्ष राष्ट्रीय बजरंग दल, विपिन अग्रहरि मीडिया प्रभारी, संजीत जायसवाल सह मीडिया प्रभारी की घोषणा की गई जिस पर उपस्थित लोगों ने सभी का स्वागत किया। इस अवसर पर संगठन के तमाम पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Related

जौनपुर 5227033512314743011

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item