गयासुद्दीन बने समाजवादी पार्टी के प्रदेश सचिव
https://www.shirazehind.com/2023/08/blog-post_917.html
खेतासराय(जौनपुर)विकास खण्ड सोंधी के अंतर्गत बरंगी गांव निवासी पूर्व प्रधान डॉ गयासुद्दीन खां को समाजवादी पार्टी ने अल्पसंख्यक सभा मे प्रदेश सचिव नियुक्ति किया । पार्टी में बड़ा ओहदा दिया जाने से कार्यकर्ताओ में ख़ुर्शी व्याप्त हो गई । पत्रकारों के सामने प्रदेश सचिव ने दोहराया की पार्टी को मज़बूती के लिए संघर्ष करूंगा ।
उक्त गांव निवासी डॉ गयासुद्दीन लंबे समय तक पाँच बार गांव के प्रधान के इलावा प्रधान संघ के ब्लॉक अध्यक्ष भी रहे । समाजवादी पार्टी में बतौर कार्यकर्ता के रूप में कार्य किया । पार्टी सुप्रीमो अखिलेश यादव के निर्देश पर प्रदेश अध्यक्ष उत्तम पटेल के संतुति पर विंग कमेटी अल्पसंख्यक सभा में प्रदेश सचिव मनोनीत किया गया है । उनके मनोयन पर अल्पसंख्यक सभा के प्रदेश अध्यक्ष मो शकील नदवी, पूर्व मंत्री शैलेंद्र यादव ललई, वरिष्ठ नेता मो आजम खान, जिलाध्यक्ष डॉ अवधनाथ पाल, संजय यादव एडवोकेट, सय्यद उरूज़, भीम यादव, मो साकिब खां, अशोक यादव जमदहा व अरशद प्रधान ने प्रसन्नता जताई है ।
नवनियुक्त प्रदेश सचिव डॉ गयासुद्दीन खा ने पत्रकारों से कहा कि प्रदेश में जाति धर्म की राजनीति की जा रही है, विकास कार्य ठप पड़ा हुआ है । क़ानून व्यस्था चौपट है । सूबे की जनता बीजेपी को उखाड़ फेंकेगी ।