दो छात्र की मौत से पसरा सन्नाटा , दो गांव में नहीं जले चूल्हे

जौनपुर। शनिवार की रात शहर के भूपतिपट्टी गांव के पास  ट्रेन की चपेट में आने से सिकरारा क्षेत्र के दो छात्रों की मौत हो गई। जबकि एक छात्र अस्पताल में मौत से जंग लड़ रहा है। एक साथ दो युवकों की मौत से रविवार को दो गांवों में चूल्हे नहीं जले।  तीनों रात में रेलवे ट्रैक पर क्या कर रहे थे, इसके बारे में स्पष्ट जानकारी नहीं है। हालांकि, कुछ प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि तीनों रेलवे ट्रैक पर घूम-घूम कर वीडियो और रील बना रहे थे। 

 पुलिस के मुताबिक, हसनपुर निवासी कीर्तिमान मिश्र (19) व प्रतीक मिश्र और बेलगहन निवासी निर्मल यादव (19) जौनपुर में किराये की मकान लेकर रहते थे। तीनों रात में वाराणसी-सुल्तानपुर रेल मार्ग पर भूपतिपट्टी क्रॉसिंग के पास रेलवे ट्रैक पर टहल रहे थे और वीडियो बना रहे थे। इसी दौरान तीनों दिल्ली की ओर जा रही महामना एक्सप्रेस की चपेट में आ गए। घटनास्थल पर ही कीर्तिमान और निर्मल की मौत हो गई। जबकि प्रतीक गंभीर रूप से घायल हो गया। 
हादसे की सूचना से पीड़ित परिवारों में कोहराम मच गया। एक साथ दो युवकों की मौत से रविवार को दो गांवों में चूल्हे नहीं जले। हसनपुर के राधे रमण मिश्र के दो पुत्रों में बड़ा पवन घर पर ही रहकर पिता के साथ खेती में मदद करता है। छोटा पुत्र कीर्तिमान टीडी कॉलेज में बीएससी द्वितीय वर्ष की पढ़ाई कर रहा था। शनिवार रात हादसे में कीर्तिमान की मौत से माता इंद्रावती बेसुध हैं। उन्हें चिकित्सीय व्यवस्था देनी पड़ी। पिता और भाई उन्हें संभालने में असहज हो जा रहे थे। दिन भर लोगों का आना-जाना और सांत्वना का दौर चलता रहा। मां इंद्रावती रो-रोकर बेटे के सिर पर शादी का सेहरा न देख पाने के लिए अपनी किस्मत को कोस रही हैं। घर पहुंचे लोग भी भावुक हो जा रहे थे। 
उधर, बेलगहन गांव निवासी फूलचंद यादव के चार बेटों में से सबसे छोटा निर्मल यादव परिवार का सबसे दुलारा था। उसकी असामयिक मौत से पूरे गांव में मातम है। वहीं हसनपुर निवासी राकेश मिश्र का पुत्र प्रतीक बीएचयू ट्रॉमा सेंटर में भर्ती है। उसकी नाजुक स्थिति से परिजनों की भी सांसें अटकी हुई हैं। लोग मंदिरों में जाकर उसकी सलामती की मन्नते मांग रहे हैं।


Related

जलालपुर में हुई किसान गोष्ठी लगा कृषि निवेश मेला

जलालपुर। विकाश खण्ड जलालपुर के प्रागण मे सोमवार के दिन कृषक गोष्ठी तथा कृषि निवेश मेला का आयोजन तिलकधारी वर्मा के नेतृत्व मे किया गया जिसमे क्षेत्र के बड़ी संख्या मे किसानो तथा श्रमिक मजदूरो ने भाग...

अभी तक नही बटा बर्बाद फसल की सहायता चेक

जलालपुर। विकास खण्ड जलालपुर के अन्तर्गत आने वाले 55 गाॅवो मे से लगभग 26 गाॅव को ही बे मौसम बारिस र्से  बर्बाद हुई फसल नुकसान का सहायता राशि का चेक दिया गया परन्तु शेष गाॅवो मे अभी तक चेक प्रदान ...

चोरो ने किया मोबाईल की दुकान पर हाथ साफ

खेतासराय (जौनपुर)।स्थानीय कस्बा में  पुलिस बूथ के पास रविवार की रात चोरों ने एक गुमटी को तोड़कर उसमें से हजारों रुपये की मोबाइल व अन्य सामान चुरा लिया।थोड़ी दूर दूसरे मोबाइल की दुकान का तोड़ते ...

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon
:noprob:
:smile:
:shy:
:trope:
:sneered:
:happy:
:escort:
:rapt:
:love:
:heart:
:angry:
:hate:
:sad:
:sigh:
:disappointed:
:cry:
:fear:
:surprise:
:unbelieve:
:shit:
:like:
:dislike:
:clap:
:cuff:
:fist:
:ok:
:file:
:link:
:place:
:contact:

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरेसाप्ताहिकसुझाव

आज की खबरे

अध्यक्ष पद की दौड़ में शामिल थे बड़े-बड़े राजनीतिक सुरमा

 सपा के पीडीए का काट बनेगा जौनपुर का ओबीसी चेहरामंडल अध्यक्ष से शुरू की राजनीतिक, जिलाध्यक्ष के रूप में मिला ईनाम रिपोर्ट- इन्द्रजीत सिंह मौर्यजौनपुर। भारतीय जनता पार्टी ने मछलीशहर के नए जिल...

व्यापार मण्डल ने अबीर—गुलाल लगाकर मनाया होली मिलन समारोह

जौनपुर। नगर उद्योग व्यापार मंडल के तत्वावधान में नखास स्थित गार्डन में व्यापारियों को अबीर गुलाल लगाते हुए होली मिलन समारोह हुआ जहां उन्होंने अतिथियों के साथ व्यापारियों का स्वागत किया। जिलाध्यक्ष दिन...

होली: आपसी सौहार्द और भाईचारे का प्रतीक: एसपी सिटी

पत्रकार भवन में पुलिस व पत्रकारों ने मनाई रंगों की होली, अबीर-गुलाल से सराबोर हुआ माहौलजौनपुर। पत्रकार प्रेस क्लब के तत्वावधान में रविवार को कचहरी मुख्यालय स्थित पत्रकार भवन में होली मिलन एवं सम्मान स...

निपुण आंकलन में जौनपुर को प्रदेश में मिला प्रथम स्थान

जौनपुर । जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ. गोरखनाथ पटेल ने अवगत कराया कि निपुण लक्ष्य ऐप के माध्यम से जनपद जौनपुर के कुल 1961 परिषदीय विद्यालयों में शिक्षा की गुणवत्ता परखने हेतु डायट में अध्यनरत प्रशिक्ष...

पुरानी पेंशन हेतु भराए गए शिक्षकों के विकल्प पत्र की सूची अविलंब जारी की जाए; अरविंद शुक्ला

 प्राथमिक शिक्षक संघ की बैठक संपन्नजौनपुर । रविवार को उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ की संयुक्त कार्यसमिति की बैठक जिला अध्यक्ष अरविंद शुक्ला की अध्यक्षता में मियापुर के डी जी एस स्कूल के मीट...

साप्ताहिक

सुझाव

Anonymous:

इस तरह निरंतर संघर्ष होते रहना चाहिए

Anonymous:

1001 जोड़े सामुहिक विवाह में कुछ ऐसे लोग भी शामिल होंगे जो पूर्व में विवाह कर चुके होंगे।

Anonymous:

इस समाचार में दंग करने वाली बात कौन सी है सर यह नहीं समझ आया

अश्विनी कुमार:

बहुत अच्छा सराहनीय कार्य,अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के शुभ अवसर पर बालिका के मनोबल बढ़ाने के लिए,व आप सभी प्रशासक, शिक्षक व जिलाधिकारी महोदय को सहयोग के लिए बहुत बहुत धन्यवाद व आज के दिन की बधाई ♨️🎉🎊�...

Anonymous:

बहुत ही सराहनीय कार्य, प्रशासन के सहयोग से बालिका ने अच्छा प्रदर्शन किया है, इसके विकास हेतु उत्कृष्ट शैक्षिक विधाओं का इस्तेमाल करें, ताकि सारे छात्र, छात्राएं, भविष्य में अच्छी उपलब्धि कर सकें,♨️🎉�...

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item