संगठन से जुड़ें समाचार पत्र विक्रेता: राम सहारे मौर्य
https://www.shirazehind.com/2023/08/blog-post_899.html
जौनपुर। जौनपुर समाचार पत्र विक्रेता संघ की बैठक जिलाध्यक्ष राम सहारे मौर्य की अध्यक्षता में संघ भवन धरनीधरपुर में हुई जहां श्री मौर्य ने बताया कि हम सभी समाचार पत्र विक्रेताओं को तहसील के विक्रेताओं को अपने संगठन से जोड़ लेना चाहिए। जौनपुर के सभी तहसीलों के समाचार पत्र विक्रेताओं से कहा कि वह अपने अपनी तहसील में सबसे पहले संगठन बनायें। उसके बाद जौनपुर संगठन से जुड़े जिससे जिले में मिलने वाली सरकारी लाभ तहसील के समाचार पत्र विक्रेताओं को मिल सके। बैठक में भरत मौर्य, नीरज मौर्य, सतीश मौर्य, मोहम्मद इलियास, विजय शर्मा, मोहम्मद अशरफ, पंकज मौर्य, मोहम्मद रफीक, कुलदीप साहू, राजा शर्मा, विनोद शर्मा, वीरेंद्र मौर्य, रवि शर्मा, रामप्यारे प्रजापति, अखिलेश मौर्य, अवधेश मौर्य, मंगरु राम मौर्य, पवन साहू, पवन मौर्य, संतोष मौर्य सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।