छह महीने पूर्व हुई एनकाउंटर की मजिस्ट्रियल जांच शुरू।
https://www.shirazehind.com/2023/08/blog-post_892.html
जौनपुर। केराकत निवासी आंनद सागर यादव की बीते मार्च माह में तत्कालीन थानाध्यक्ष बक्शा व उनकी पुलिस बल व मध्य प्रदेश पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से कुल्हनामऊ में एनकाउंटर कर ढेर कर देने के मामले में परिजनों की मांग पर मजिस्ट्रियल जांच हुई शुरू हो गई है।
यह जांच एसडीएम अतिरिक्त द्वितीय लाल बहादुर को मिली हैं। उनके द्वारा मजिस्ट्रेटी जांच की जाएगी। जांच जल्द से जल्द पूर्ण कर आख्या प्रस्तुत करने का निर्देश दिया गया है। उक्त प्रकरण में पूछे जाने पर एसडीएम अतिरिक्त लाल बहादुर ने बताया कि मार्च महीने में बक्शा थाना क्षेत्र के कुल्हनामऊ में हुए इनकाउंटर की मजिस्ट्रीयल जांच की जाएगी। जिसमे उक्त इनकाउंटर में शामिल सभी लोगो को सूचना दे दिया गया है।