दबंगों ने बाप—बेटे—पत्नी को पीटा, वीडियो हुआ वायरल
https://www.shirazehind.com/2023/08/blog-post_869.html
सरायख्वाजा, जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र में एक दबंग परिवार ने पड़ोसी बाप, बेटे, पत्नि को जमकर पीटा जिसका वीडियो वायरल हो गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त गांव निवासी पन्ना लाल और जिया लाल पड़ोसी हैं। जिया लाल पेशे से अध्यापक हैं लेकिन आए दिन जमीनी विवाद को लेकर दोनों पक्षों में कहासुनी होती थी जिसे लेकर पन्ना लाल पक्ष ने जिया लाल पक्ष के जिया लाल, उनके पुत्र व उनकी पत्नी को लाठियों से जमकर पीट दिया। इसमें बचाव के लिए पीड़ित चिल्लाते रहे लेकिन कोई नहीं पहुंचा और पिटाई का वीडियो वायरल हो गया। वीडियो वायरल होते ही क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गया। जमीनी विवाद के लिए लाठी-डंडे से जमकर एक परिवार को पीटा गया। सूचना पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुट गयी है।
स्थानीय पुलिस को संज्ञान लेना चाहिये,अन्यथा ऐसे तो कोई भी व्यक्ति,कभी भी व किसी को भी सरेआम पिटाई कर सकता है।
जवाब देंहटाएं