शिक्षकों ने आम आदमी पार्टी की ली सदस्यता

जौनपुर। आम आदमी पार्टी के लाइन बाजार स्थित कार्यालय पर पार्टी की शिक्षक प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष सुषमा मिश्रा  की अध्यक्षता में बैठक हुई जहां जिलाध्यक्ष सूर्य नारायण सिंह की उपस्थिति में जिले के कई वरिष्ठ शिक्षकों ने पार्टी की सदस्यता ली। सदस्यता लेने वालों में डॉ राजकुमार मिश्रा, डॉ अनीश वर्मा, रविंद्र तिवारी, आशीष मिश्रा, अभय तिवारी, नवनीत मिश्रा आदि हैं।

इस मौके पर जिलाध्यक्ष सूर्य नारायण सिंह ने कहा कि आम आदमी पार्टी का कारवां लगातार तेजी से बढ़ता जा रहा है। जिले व प्रदेश के सम्मानित लोग पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर रहे हैं। इससे यह निश्चित रूप से पता चलता है कि आने वाले लोकसभा चुनाव मैं हम भारी मतों से विजय होंगे।
शिक्षक प्रकोष्ठ की जिलाध्यक्ष सुषमा मिश्रा ने बताया कि इस बैठक का मुख्य उद्देश्य है कि आज जिले के कई वरिष्ठ सम्मानित अध्यापक पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर रहे हैं जिनका स्वागत है।
इस अवसर पर जिला सचिव एडवोकेट शैलेंद्र यादव, वरिष्ठ नेता रघुवंश यादव, जिला उपाध्यक्ष अमरनाथ यादव, जिला मीडिया प्रभारी अतुल तिवारी, जिला सचिव विद्याधर मिश्र, यूथ विंग जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार, पंचायत प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष मनीष सिंह, सदर विधानसभा अध्यक्ष शशिधर चौहान सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

Related

जौनपुर 987442332650424557

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item