किसी भी जीव के अन्दर विद्यमान आत्मा कभी नहीं मरती: बृजमोहन दास जी
https://www.shirazehind.com/2023/08/blog-post_843.html
जौनपुर। किसी भी जीव के अन्दर विद्यमान आत्मा कभी नहीं मरती, क्योंकि वह अमर व अजर है। धरती के सभी मनुष्य सहित जीव, जन्तु, वनस्पति, नदी, पहाड़ आदि जो भी है, सभी एक न एक दिन नष्ट हो जायेंगे। शरीर तो एक चोला है जिसे आत्मा पहनती और उतारती रहती है। उक्त बातें अयोध्या के दशरथ गद्दी के पीठाधीश्वर एवं श्रीराम जन्मभूमि आंदोलन के अगुआ रहे श्री श्री 1008 महन्त बृजमोहन दास जी महराज ने कही। वह बीती रात को जौनपुर के मूल निवासी एवं लखनऊ के वरिष्ठ पत्रकार हरजीत सिंह बाबा के पिता समाजसेवी प्रेम सिंह माली के निधनोपरांत आयोजित त्रयोदश संस्कार में कही। इस मौके पर जुटे तमाम भक्तों एवं प्रसाद ग्रहण करने आये लोगों से कहा कि आपके मरने के बाद सब कुछ इसी धरती पर रह जायेगा। जायेगा तो केवल आपका कर्म जिसे अच्छे ढंग से अच्छे कार्यों में आप अवश्य लगायें। इसके पहले नगर के मच्छरहट्टा रासमण्डल में स्थित गुरू तेग बहादुर के तपोस्थली पर आयोजित श्रद्धांजलि स्थल पर महाराज जी के पहुंचने पर उपस्थित लोगों ने जयघोष के साथ उनका स्वागत किया। इस दौरान जहां उनके साथ भोजपुरी फिल्म अभिनेता मनोज आर पाण्डेय (MRP BOSS), उत्तर प्रदेश के युवा उद्यमी रुद्रेश प्रताप सिंह लखनऊ, फायर ब्राण्ड हिंदुत्ववादी वक्ता, समाजसेवी एवं पत्रकार वेद प्रकाश द्विवेदी, समाजसेवी रवि दुबे रहे, वहीं स्वागत करने वालों पत्रकार हरजीत सिंह बाबा, समाजसेवी नरेन्द्र सिंह, गोपाल सिंह, जसवीर सिंह, राज्यमंत्री के कार्यालय प्रभारी ब्रह्मेश शुक्ला, संतोष त्रिपाठी, पत्रकार अजय पाण्डेय, मनोज तिवारी, शिवांश त्रिपाठी, पत्रकार जसवंत विश्वकर्मा आदि प्रमुख रहे।