अटेवा की सदस्यता लिये ग्राम विकास कालेज खुटहन के शिक्षक एवं कर्मचारी
https://www.shirazehind.com/2023/08/blog-post_842.html
खुटहन, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के ग्राम विकास इंटर कॉलेज के सभी शिक्षक एवं कर्मचारी प्रधानाचार्य के साथ अटेवा की सदस्यता ग्रहण की। इस मौके पर प्रधानाचार्य अरविंद कुमार ने कहा कि पेंशन बुढ़ापे के लिए पेंशन अति आवश्यक है। अटेवा ही एक ऐसा संगठन है जो पुरानी पेंशन की बहाली करा सकता है। इस अवसर पर जिला प्रवक्ता विनय वर्मा ने सभी शिक्षक साथियों को पेंशन के महत्व को समझाया। श्री वर्मा ने सभी शिक्षक एवं कर्मचारियों से आह्वान किया कि आगामी 1 अक्टूबर को रामलीला मैदान में होने वाली पेंशन शंखनाद रैली में भारी से भारी संख्या में पहुंचकर आंदोलन को सफल बनायें। इस अवसर पर लाल बहादुर यादव, देवेंद्र प्रजापति, सुनील कुमार, दीपचंद, कुसुम यादव, अरविंद यादव, संजय कुमार, आनंद स्वरूप, केशव मौर्य, पंकज यादव, अमित मिश्रा, राजेंद्र मिश्रा, वीरेंद्र मिश्रा सहित तमाम शिक्षक उपस्थित रहे।