पुलिस ने लूट की घटना के वांछित को किया गिरफ्तार
https://www.shirazehind.com/2023/08/blog-post_839.html
सरायख्वाजा, जौनुपर। पुलिस अधीक्षक डॉ0 अजय पाल शर्मा के निर्देशन में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के क्रम में शैलेन्द्र सिंह अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निर्देशन व संत प्रसाद उपाध्याय क्षेत्राधिकारी सदर के पर्यवेक्षण में सरायख्वाजा पुलिस ने चेकिंग के दौरान धारा 394 भा.दं.वि. में घटना कारित करने वाले अभियुक्त शिवम पुत्र लालचन्द यादव निवासी लाडलेपुर थाना सरायख्वाजा को गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से अवैध तमंचा 303 बोर मय एक जिन्दा कारतूस, एक मोबाइल वीवो, एक सुपर स्पेलेण्डर (लूट में प्रयुक्त) व 17300 रूपया नगद बरामद हुआ। यह गिरफ्तारी हैदरपुर फागूपुर सड़क से हुई जिसके बाद धारा 7/25 आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर उसे चालान न्यायालय भेज दिया गया।गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम में सतीश सिंह प्रभारी निरीक्षक के अलावा उ0नि0 गिरीश मिश्रा, उ0नि0 शैलेन्द्र राय, हे0का0 विश्मभर नाथ राय, हे0का0 सुधीर दुबे, का0 कृष्णा कुमार, का0 रविशंकर, का0 सत्येन्द्र शाह शामिल रहे।