संविलियन विद्यालय ओइना पर धूम-धाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस
https://www.shirazehind.com/2023/08/blog-post_836.html
जौनपुर। आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम समारोह के तहत "मेरी माटी मेरा देश" कार्यक्रम देश धूमधाम से भर में मनाया जा रहा है।
इसी अभियान के तहत 77 वाँ स्वतंत्रता दिवस बड़े ही अनोखे अंदाज में खूबसूरती के साथ जलालपुर क्षेत्र के संविलियन विद्यालय ओइना पर धूम-धाम से मनाया गया।
जिसमें छात्र - छात्राओं ने विभिन्न प्रकार के मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये।
इस समारोह के मुख्य अतिथि पूर्व खण्ड शिक्षा अधिकारी, जलालपुर शशिकान्त श्रीवास्तव रहें।
- इस अवसर पर जिलाजीत ( पूर्व एन पी आर सी) धीरेन्द्र बहादुर दूबे , तारा देवी (पूर्व प्रधानाध्यापक प्रवि रेहारी, SMC अध्यक्ष जितेन्द्र कुमार, ग्राम प्रधान पति अमरजीत यादव नोडल शिक्षक संकूल शोभनाथ यादव, प्रभारी प्रधानाध्यापक प्रेमचन्द्र, सहायक अध्यापको में प्रमोद उपाध्याय, श्रीमती मनीषी श्रीवास्तव श्रीमती जुली सिंह, रितुप्रिया, भानु गौतम, शिक्षामित्र देवी, अनुदेशक में सत्यप्रकाश सिंह, अरविन्दकु मंजू देवी, सिंह तथा अनुचर मे प्रदीप कन्नौजिया के अलावा आंगनवाड़ी कार्यकर्ता तथा रसोइयाँ भी मौजूद रही।